दुमका: झारखंड में चल रहे विधानससभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां जी-जान से लगी हुई हैं. वहीं स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग भी पूरी तरह से तैयार है. दुमका दौरे पर आए जेडीयू के राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व राज्यसभा सदस्य गुलाम रसूल बलियावी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में धनबल का प्रयोग हो रहा है, जिसपर अंकुश लगाई जानी चाहिए.
लोगों का जेडीयू के प्रति बढ़ा है विश्ववास
दो दिनों के संथालपरगना दौरे पर आए गुलाम रसूल बलियावी ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों का जेडीयू के प्रति काफी विश्वास बढ़ा है. लोग जेडीयू प्रत्याशी को आशा भरी नजरों से देख रहे हैं, ऐसे में इस विश्वास का फायदा चुनाव में देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: कोडरमा में तेजस्वी यादव ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- BJP ज्वाइन करने पर सारे पाप धूल जाते हैं
चुनाव आयोग से की गई मांग
जेडीयू के राष्ट्रीय मंत्री ने चुनाव आयोग से मांग की है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में अन्य राजनीतिक दल धनबल और बाहूबल का प्रयोग कर रहे हैं, जिस पर चुनाव आयोग संज्ञान ले. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में जेडीयू कार्यकर्ताओं की पिटाई हो रही है और यहां के अधिकारी को जो कार्रवाई करनी चाहिए वह नहीं कर रहे हैं, ऐसे में कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों पर भी अंकुश लगाने की जरूरत है. बता दें कि पिछले सप्ताह दुमका में जेडीयू के एक कार्यकर्ता ने भाजपाइयों पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में मामला दर्ज कराया था.