दुमका: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अपने चेहरे को गमछा से ढके जाने के बाद लोगों के बीच गमछा का ट्रेंड बढ़ गया है. लॉकडाउन में लोग अनाज और भोजन तो बांटते ही थे, लेकिन अब इस कड़ी में गमछा भी जुट गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के कारण भुखमरी की कगार पर गरीब, Etv भारत की पड़ताल में सरकारी दावों की पोल खुली
गमछा का वितरण
झारखंड में रघुवर सरकार में कल्याण मंत्री रही डॉ. लुईस मरांडी ने बुधवार को लोगों के बीच गमछा का वितरण किया. लुईस मरांडी शहर के गांधी मैदान पहुंची और डेली मार्केट के दुकानदारों के बीच गमछा का वितरण किया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपने चेहरे को इस गमछे से ढके.