दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के पलासी स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री दीदी किचन केंद्र चालाया जा रहा है. जिसमें गरीब और असहाय लोगों को मुफ्त में भोजन कराया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
यह दीदी किचन नारी शक्ति महिला मंडल की ओर से चलाया जा रहा है. जिसमें रोजाना 80 से 100 लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन कर रहे हैं और अपनी भूख मिटा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह योजना जरूरतमंदों का सहारा है. मजदूर वर्ग के लोग भी दोपहर को केंद्र में रोजाना भोजन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-धनबाद: दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की छुट्टी, DC ने की विदाई
निःशुल्क भोजन मिलने से राहत
वहीं, भोजन करने वाले लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन केंद्र में निःशुल्क भोजन मिलने से उन्हें काफी राहत मिली है. केंद्र के संचालक छवि रजक ने बताया कि गरीबों को नियमित भोजन कराया जा रहा है.