दुमकाः विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला बासुकीनाथ में शनिवार को फूड इंस्पेक्टर अमित कुमार राम ने मेला क्षेत्र में संचालित पेड़ा दुकानों की जांच की. इस दौरान दर्जनों पेड़ा दुकानों में मिलावटी केमिकल युक्त पेड़ा मिला है. उन्होंने तत्काल आठ दुकानों में जांच में दो क्विंटल पेड़ा जब्त कर लिया. साथ ही दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मिलावटी पेड़ा की बिक्री करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं फूड इंस्पेक्टर की कार्रवाई से मेला क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
कई सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा बाहरः फूड इंस्पेक्टर अमित कुमार राम ने बताया कि मेला क्षेत्र की कई दुकानों से पेड़ा का सैंपल लिया गया, जिसे जांच के लिए बाहर भेजा जाएगा. मिलावट पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान फूड इंस्पेक्टर ने दुकानदारों से आग्रह किया कि पेड़ा में मिलावट न करें. इससे श्रद्धालुओं की सेहत पर असर पड़ता है. अगर इस तरह मिलावटी पेड़ा बेचते हुए दोबारा पकड़े गए तो दुकान को सील कर दिया जाएगा और आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जांच के दौरान 200 किलो मिलावटी पेड़ा जब्तः फूड इंस्पेक्टर ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में संचालित दुकानों की जांच की जाएगी. जिन दुकानों में मिलावटी समान मिलेगा, उस दुकान को सील कर दिया जाएगा और दुकानदार को सीधे जेल भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज 200 किलो केमिकल युक्त पेड़ा जब्त किया गया है. केमिकल युक्त पेड़ा को नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विभाग का जांच अभियान अभी जारी रहेगा. किसी भी सूरत में मेला क्षेत्र में गलत समान बेचने नहीं दिया जाएगा.