दुमकाः शहर के करहलबिल मोहल्ला स्थित कल्याण विभाग द्वारा संचालित एसपी कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल संख्या -1 में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से आग लग (fire in girls hostel in dumka ) गई. जिससे अफरातफरी मच गई. लड़कियां भाग खड़ी हुईं. इसमें हॉस्टल का एक हॉल जिसमें लगभग बीस बेड लगे हुए थे वह जलकर राख हो गया. इस घटना में छात्रावास में रहने वाली एक लड़की भागने के क्रम में गिर पड़ी. जिसे इलाज के लिए फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.
हो सकती थी बड़ी दुर्घटनाः दुमका के एसपी कॉलेज का गर्ल्स हॉस्टल जहां आज सिलेंडर से आग लग गई. यह संयोग था कि उस समय सारी लड़कियां जगी हुई थीं और वे भाग खड़ी हुई साथ ही साथ उन्होंने दुमका एसडीएम को सूचना भी दिया. एसडीएम ने तत्काल दमकल भेजा और आग पर काबू पाया गया. जिससे किसी की शारीरिक क्षति नहीं हुई. हालांकि भागने के क्रम में एक लड़की को पैर में चोट आई है. यहां एक गंभीर तथ्य जो देखने को मिला वह यह था कि लड़कियां छोटे छोटे सिलेंडर का प्रयोग खाना बनाने के लिए कर रही थी. इसी में से एक में आग लगी है. अगर अन्य सिलेंडर में आग लगती तो स्थिति बिगड़ सकती थी. वैसे आग तत्काल फैल गई. जिससे बेड और अन्य सामानों के साथ छात्राओं का सारा डॉक्यूमेंट जलकर राख हो गया.
मौके पर पहुंचे एसडीएम और अन्य अधिकारीः सूचना मिलते ही एसडीओ महेश्वर महतो और नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया . वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल लड़की बसंती को पांच हजार रुपये का चिकित्सा अनुदान दिया. इधर जिन छात्राओं के कागजात जले उनका रो रो कर बुरा हाल है.
दुमका के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बेड समेत कई छात्राओं के डॉक्यूमेंट जल कर राख - दुमका न्यूज
दुमका में एसपी कॉलेज के गर्ल्स कॉलेज के हॉस्टल (SP College Girls Hostel in dumka )में आग लग गई. यह हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ. दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
दुमकाः शहर के करहलबिल मोहल्ला स्थित कल्याण विभाग द्वारा संचालित एसपी कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल संख्या -1 में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से आग लग (fire in girls hostel in dumka ) गई. जिससे अफरातफरी मच गई. लड़कियां भाग खड़ी हुईं. इसमें हॉस्टल का एक हॉल जिसमें लगभग बीस बेड लगे हुए थे वह जलकर राख हो गया. इस घटना में छात्रावास में रहने वाली एक लड़की भागने के क्रम में गिर पड़ी. जिसे इलाज के लिए फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.
हो सकती थी बड़ी दुर्घटनाः दुमका के एसपी कॉलेज का गर्ल्स हॉस्टल जहां आज सिलेंडर से आग लग गई. यह संयोग था कि उस समय सारी लड़कियां जगी हुई थीं और वे भाग खड़ी हुई साथ ही साथ उन्होंने दुमका एसडीएम को सूचना भी दिया. एसडीएम ने तत्काल दमकल भेजा और आग पर काबू पाया गया. जिससे किसी की शारीरिक क्षति नहीं हुई. हालांकि भागने के क्रम में एक लड़की को पैर में चोट आई है. यहां एक गंभीर तथ्य जो देखने को मिला वह यह था कि लड़कियां छोटे छोटे सिलेंडर का प्रयोग खाना बनाने के लिए कर रही थी. इसी में से एक में आग लगी है. अगर अन्य सिलेंडर में आग लगती तो स्थिति बिगड़ सकती थी. वैसे आग तत्काल फैल गई. जिससे बेड और अन्य सामानों के साथ छात्राओं का सारा डॉक्यूमेंट जलकर राख हो गया.
मौके पर पहुंचे एसडीएम और अन्य अधिकारीः सूचना मिलते ही एसडीओ महेश्वर महतो और नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया . वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल लड़की बसंती को पांच हजार रुपये का चिकित्सा अनुदान दिया. इधर जिन छात्राओं के कागजात जले उनका रो रो कर बुरा हाल है.