दुमकाः सदर प्रखंड क्षेत्र में स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज (Phulo Jhano Medical College) परिसर में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई. आग परिसर में निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के अस्थायी स्टाफ क्वार्टर में लगी है. घटना की सूचना प्रबंधन की ओर से स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दमकल घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ेंः जमशेदपुर के सिदगोड़ा बाजार में लगी आग, 12 दुकानें जलकर खाक
मिली जानकारी के अनुसार घटना दस-साढ़े दस बजे के बीच की है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टाफ के रहने के लिए बनाया गये अस्थायी आवास में आग कैसे लगी. इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. मिली जानकारी के अनुसार क्वार्टर में रहने वाले सभी कर्मी काम के लिए बाहर निकल गए थे. इसी दौरान अगलगी की घटना हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दो दमकल पहुंची, जो आग पर काबू पाया. हालांकि, इस घटना में किसी तरह की अनहोनी की सूचना नहीं है.
बता दें कि दुमका के दिग्घी गांव स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में क्लास पिछले 3 वर्षों से चल रहा है. कॉलेज परिसर में कई भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें हॉस्टल, ऑफिसर्स क्वार्टर के साथ साथ अन्य बिल्डिंग शामिल है. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने स्टाफ के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में अस्थाई तौर पर रहने के लिए आवास बनाया गया है. इसी में आग लग गई. हालांकि राहत वाली बात ये रही कि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ.