दुमका: जिले में लगातार स्टोन, बालू और अन्य मालवाहक वाहन से अवैध वसूली करने की सूचना सामने आ रही थी. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने अवैध वसूली की जांच करने का निर्देश जारी किया है.
अवैध वसूली पर जांच का निर्देश
जिले में मंगलवार को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र कॉलेज के पास स्टोन, बालू और अन्य मालवाहक वाहन से अवैध वसूली करने की सूचना मिली, जहां अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया. स्थानीय प्रशासन को मामले में जांच का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें-पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने उपचुनाव को लेकर किया दावा, कहा- दुमका सीट हमारा, जीत होगी पक्की
थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक संजय सुमन ने कहा कि कई लोगों से पूछताछ किया गया, लेकिन किसी ने भी अवैध वसूली कर्ता का नाम नहीं बताया. मामले में शिकारीपाड़ा पुलिस के बयान पर अज्ञात अवैध वसूली कर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.