दुमका: झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसे लेकर उच्च विद्यालय जरमुडी में प्रखंड के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें शिक्षकों को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में पूरी जानकारी दी गई.
उच्च विद्यालय जरमुंडी में सभी शिक्षकों को चुनाव की सारी प्रक्रिया के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों ने ईवीएम और वीवीपैट के बारे में विस्तार से जानकारी ली. वोटिंग कैसे कराना है, कैसे लॉक करना है, कैसे लॉक खोलना है, इन सबके बारे में जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें:- JDU ने संथाल परगना के 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, शिकारीपाड़ा से लड़ेंगे सालखन मुर्मू
प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया की वीवीपैट ईवीएम और सभी मशीनों की शिक्षकों को विस्तार से जानकारी दी गई है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.