दुमका: जिले अवैध बालू के खनन रोकने की लगातार कवायद चल रही है. इसके तहत जामा-पालोजोरी मार्ग पर एसडीपोओ अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में अवैध खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए छापामार अभियान चलाया गया. जिसमें एसडीपोओ अनिमेष नैथानी और अंचल अधिकारी के मौजूदगी में जांच अभियान में सेजाकोड़ा गांव के पास अवैध बालू से लदे 11 ओवर लोडेड ट्रक जब्त किया गया है.
क्या है अंचलाधिकारी का कहना
जांच के क्रम में अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि रविवार को जांच में अब तक 11 अवैध बालू से लदे ट्रक को जब्त किया गया है. जांच अभी-भी जारी है, इसकी संख्या बढ़ भी सकती है. उन्होंने बताया कि सभी ओवर लोड ट्रक में अवैध रूप से बालू लोड कर ले जाया जा रहा था. जबकि उपायुक्त आदेश पर 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक लगा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी ट्रक को जब्त कर लिया गया है और जामा थाना में रखा गया है.
ये भी पढे़ं- जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
बता दें कि जिला के कड़े आदेश के बाद रविवार को एसडीपोओ अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में छापेमारी कर अवैध बालू लदे 11 ट्रक ट्रक जब्त किया गया. उपायुक्त को सूचना दी गई थी कि इन दिनों उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई कर जिला प्रशासन को छापेमारी करने का आदेश दिया गया है. वहीं जामा विधायक सीता सोरेन ने भी ट्विटर के माध्यम से अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिए हैं.