ETV Bharat / state

गर्ल्स हॉस्टल में आग लगने के बाद प्रशासन हुआ सतर्क, आठ सदस्यीय टीम सरकारी छात्रावासों की कर रही जांच

दुमका में कुछ दिन पहले सरकार द्वारा संचालित गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई थी. इसके बाद अब प्रशासन सतर्क है और आठ सदस्यीय टीम सरकारी छात्रावासों की सुरक्षा और अन्य व्यवस्था की जांच कर रही है (Eight member team checking government hostels ).

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 10:54 PM IST

Eight member team checking government hostels
Eight member team checking government hostels

दुमका: कुछ दिन पहले दुमका स्थित झारखंड सरकार कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक गर्ल्स हॉस्टल में खाना बनाने के दौरान आग लग गई थी. इस हादसे में छात्राओं के जरूरी डॉक्यूमेंट समेत सामान जलकर राख हो गए थे. इस घटना में एक छात्रा घायल भी हुई थी. ऐसे में अब जिला प्रशासन सरकार द्वारा संचालित छात्रावासों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हुआ है.

ये भी पढ़ें: कल्याण विभाग के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बाबूलाल मरांडी ने छात्राओं से मिलकर जाना हाल

आठ सदस्यीय टीम कर रही है जांच: करीब पांच दिन पहले कल्याण विभाग के गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई थी. घटना के बाद उपायुक्त के निर्देश पर प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियों के आठ सदस्य टीम का गठन किया गया है. इस टीम के द्वारा सभी सरकारी छात्रावासों की जांच की जा रही है. इस टीम में जिला कल्याण पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन के अधिकारी, भवन निर्माण और विद्युत विभाग के अभियंता , फायर ब्रिगेड के अधिकारी शामिल हैं. ये सभी सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों में पहुंचकर वहां मौजूद व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. पेयजल, विद्युत व्यवस्था, भोजन निर्माण के साधनों की व्यवस्था, टॉयलेट्स, पर्याप्त रोशनी जैसे इंतजाम का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है.

देखें वीडियो


छात्र छात्राओं से भी कर रहे हैं बात: इस टीम में प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं. वे छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं से भी बात कर उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. अपने बीच अधिकारियों को पाकर छात्रावास के रहने वाले छात्र-छात्राएं अपनी परेशानियों को बता रहे हैं.

क्या कहते हैं जांच टीम के अधिकारी: जांच टीम में शामिल जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि छात्रावास की समस्याओं को जानने के लिए इस टीम का गठन हुआ है. हम लोग छात्र-छात्राओं से उनकी समस्या जान रहे हैं, साथ ही साथ किस तरह की व्यवस्था मौजूद है और क्या कमी है दोनों को नोट किया जा रहा है. पूरी रिपोर्ट उपायुक्त को दी जाएगी.

इधर, टीम में शामिल मार्केटिंग सेक्रेटरी संजय कच्छप ने बताया कि यहां जो हमारी टीम जो भी देख रही है या फिर छात्र छात्राओं के द्वारा बताया जा रहा है, उसकी पूरी रिपोर्ट तैयार होगी और उसके आधार पर जल्द से जल्द उन समस्याओं को दूर किया जाएगा.

दुमका: कुछ दिन पहले दुमका स्थित झारखंड सरकार कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक गर्ल्स हॉस्टल में खाना बनाने के दौरान आग लग गई थी. इस हादसे में छात्राओं के जरूरी डॉक्यूमेंट समेत सामान जलकर राख हो गए थे. इस घटना में एक छात्रा घायल भी हुई थी. ऐसे में अब जिला प्रशासन सरकार द्वारा संचालित छात्रावासों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हुआ है.

ये भी पढ़ें: कल्याण विभाग के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बाबूलाल मरांडी ने छात्राओं से मिलकर जाना हाल

आठ सदस्यीय टीम कर रही है जांच: करीब पांच दिन पहले कल्याण विभाग के गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई थी. घटना के बाद उपायुक्त के निर्देश पर प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियों के आठ सदस्य टीम का गठन किया गया है. इस टीम के द्वारा सभी सरकारी छात्रावासों की जांच की जा रही है. इस टीम में जिला कल्याण पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन के अधिकारी, भवन निर्माण और विद्युत विभाग के अभियंता , फायर ब्रिगेड के अधिकारी शामिल हैं. ये सभी सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों में पहुंचकर वहां मौजूद व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. पेयजल, विद्युत व्यवस्था, भोजन निर्माण के साधनों की व्यवस्था, टॉयलेट्स, पर्याप्त रोशनी जैसे इंतजाम का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है.

देखें वीडियो


छात्र छात्राओं से भी कर रहे हैं बात: इस टीम में प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं. वे छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं से भी बात कर उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. अपने बीच अधिकारियों को पाकर छात्रावास के रहने वाले छात्र-छात्राएं अपनी परेशानियों को बता रहे हैं.

क्या कहते हैं जांच टीम के अधिकारी: जांच टीम में शामिल जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि छात्रावास की समस्याओं को जानने के लिए इस टीम का गठन हुआ है. हम लोग छात्र-छात्राओं से उनकी समस्या जान रहे हैं, साथ ही साथ किस तरह की व्यवस्था मौजूद है और क्या कमी है दोनों को नोट किया जा रहा है. पूरी रिपोर्ट उपायुक्त को दी जाएगी.

इधर, टीम में शामिल मार्केटिंग सेक्रेटरी संजय कच्छप ने बताया कि यहां जो हमारी टीम जो भी देख रही है या फिर छात्र छात्राओं के द्वारा बताया जा रहा है, उसकी पूरी रिपोर्ट तैयार होगी और उसके आधार पर जल्द से जल्द उन समस्याओं को दूर किया जाएगा.

Last Updated : Nov 29, 2022, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.