दुमका: गोवा में जरमुंडी के दौलतपुर गांव का रहने वाला सचिन कुमार यादव ने आत्महत्या कर ली. इसके पहले बुधवार को उसने फेसबुक पर लिखा था कि वह रात को 8 बजे सुसाइड करेगा. परिजनों और दोस्तों ने फेसबुक पर ही उसे काफी समझाया कि वह सुसाइड नहीं करें परिजनों ने जरमुंडी थाना को सूचना दी तो पुलिस भी हरकत में आई. प्रशासन ने भी समझने की काफी कोशिस की लेकिन जो सचिन कुमार चाहता था, उसने सभी से बात करने के बाद आत्महत्या कर ली.
इंस्पेक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह सहित कई लोगों ने वीडियो कॉल कर सचिन को बहुत समझाया कि वह सुसाइड न करें. लोग उसे समझाते रहे पर रात 8 बजे के बाद उसने लाइन काट दी. फिर किसी से बात नहीं की. रात करीब 10 बजे उसने आत्महत्या कर ली.
ये भी देखें- भारत में नहीं दिखेगा 2020 का तीसरा चंद्रग्रहण, जानिए राशियों पर इसका प्रभाव
सचिन पिछले कई साल से गोवा के एक होटल में काम करता था. गोवा के कोलवा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सचिन के पिता उमेश मांझी मजदूरी करते हैं. सचिन पिछले दो दिनों से काफी तनाव में था. पिता ने फोन पर समझाया तो वह घर आने को राजी हो गया था. इसी बीच बुधवार को दोपहर 3 बजे दिन में फेसबुक पर लिखा था ‘मैं हार गया जिंदगी से, जा रहा हूं अपने दादा-दादी और चाचाजी से मिलने और आत्महत्या कर लिया. अब परिजन प्रशासन से डेड बॉडी गांव लाने की गुहार लगा रहा हैं.