दुमकाः ऑडियो वायरल होने के मामले में एसपी अंबर लकड़ा ने हंसडीहा के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ ही थाने में पदस्थापित एएसआई प्रभात रंजन को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः दुमका एसडीओ पहुंचे बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट के शिकार लोगों के गांव, परिजनों से मुलाकात कर मदद का दिया आश्वासन
एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारीः दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने जानकारी दी कि एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें हंसडीहा के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा एक स्टोन चिप्स लदे ट्रक से 40 हजार रुपये वसूली किए जाने की बात सामने आ रही थी. हालांकि इस मामले की जांच का जिम्मा एसडीपीओ को दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल एसपी के द्वारा कार्रवाई करते हुए हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके अलावा उसी थाने में पोस्टेड एएसआई प्रभात रंजन को निलंबित कर दिया गया है. वहीं सचिन मिश्रा को जितेंद्र कुमार सिंह को हंसडीहा नया थाना प्रभारी बनाया गया है.
क्या था ऑडियो मेंः बताया जा रहा है कि जो ऑडियो वायरल हुआ था, उसमें हंसडीहा के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के साथ बिहार के एक ट्रक एसोसिएशन के सदस्य पंकज कुमार सिंह से बातचीत हो रही है. इस बातचीत में ट्रक एसोसिएशन के सदस्य पंकज कुमार सिंह, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह से कह रहे थे कि आपके थाना में एक ट्रक से 40 हज़ार रुपये वसूल किये गए हैं आप उसे वापस कर दीजिए. इस पर थाना प्रभारी उनसे मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं.