दुमकाः जिला में ईटीवी भारत की खबर पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. इसको लेकर सोमवार को दुमका एसडीएम सैनिक की विधवा से मिले. इस मौके पर उन्होंने विधवा शोभा रानी को पेंशन के भुगतान का आश्वासन दिया है. उनका पेंशन पिछले छह माह से बंद है. जिसको शोभा रानी ने हाथ जोड़कर सरकार से मदद की गुहार लगाई थी.
इसे भी पढ़ें- पेंशन के लिए हाथ जोड़ रही 100 साल की विधवा शोभा रानी, जानिए क्यों?
मेडिकल टीम के साथ सैनिक की विधवा से मिलने पहुंचे एसडीएमः ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद दुमका एसडीएम महेश्वर महतो (Dumka SDM Maheshwar Mahto) मेडिकल टीम के साथ सैनिक की विधवा से मिलने उनके घर पहुंचे. यहां डॉक्टर्स ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. एसडीएम ने बताया कि उनका पेंशन जल्द मिले, इसके लिए वरीय अधिकारी से बात की गयी है और बहुत जल्दी इसका समाधान निकाला लिया जाएगा.
पिछले दिनों ईटीवी भारत ने यह मामला सामने लाया था. जिसमें द्वितीय विश्वयुद्ध में भाग लेने वाले दिवंगत आर्मी जवान सुधीर मोहन की 100 साल की विधवा शोभा रानी को पेंशन नहीं मिल रहा है. छह माह से पेंशन की राशि बंद है. जिसको लेकर वो सरकार से मदद की गुहार लगा रही हैं. उनके पुत्र प्रदीप दत्ता ने बताया कि पेंशन के पैसों से उनकी माता की दवाइयां समेत अन्य खर्च चलता है. माता के पेंशन की राशि साठ हजार रुपए बकाया है, जिनका भुगतान ना होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही थीं.
सैनिक कल्याण पदाधिकारी का पद रिक्त होने से परेशानीः दुमका के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी का पद पिछले 4 माह से रिक्त है. इसी वजह से विधवा शोभा रानी दत्ता को छह माह उनको पेंशन नहीं मिला है. इस वजह से सारी परेशानी हो रही है. जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में पदाधिकारी के ना होने से शोभा रानी समेत जिला के कई और ऐसी महिलाएं हैं, जिनके पेंशन का भुगतान पिछले छह माह से नहीं हो पाया है.