दुमकाः जिले में पशुओं की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है. तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना कर तस्करी में जुटे हैं. हालांकि पुलिस भी इनके खिलाफ खूब कार्रवाई कर रही है. कई तस्करों को पकड़कर पुलिस जेल में भी डाल रही है. एकबार फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रकों में लदे गोवंशीय मवेशियों को जब्त किया है. साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार भी किया है.
बता दें कि दुमका के रास्ते बिहार की ओर से बंगाल की तरफ गोवंशीय मवेशियों की बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है. यहां से अवैध कारोबारी शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र को पार करते हुए पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर जाते हैं. पुलिस को लगातार यह सूचना मिल रही थी. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर शिकारीपाड़ा के पत्ताबाड़ी चौक पर कार्रवाई की गई. जिसमें मवेशियों से लदे तीन ट्रक को जब्त किया गया है. साथ ही वाहन में बैठे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
जब्त ट्रक को मवेशियों के साथ थाना लाया गया है. जहां आगे की कार्रवाई की गई. इस मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह मवेशी कहां से लाए जा रहे थे और इसे कहां पहुंचाना था.