ETV Bharat / state

Dumka: लोगों को त्वरित और सुलभ न्याय के लिए 'मन का मिलन पखवाड़ा' की हुई शुरुआत, 14 जून तक लोग ले सकेंगे इसका लाभ - दुमका विधिक सेवा प्राधिकार

दुमका विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के माध्यम से लोग अपने पूराने केसों का निपटारा जल्द कर पाएंगे. इसके लिए 14 जून तक का समय है.

Dumka News
दुमका के लोगों को मिलेंगे सुलभ और त्वरित न्याय
author img

By

Published : May 30, 2023, 2:08 PM IST

दुमका: लोगों को सुलभ और त्वरित न्याय मिले इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 'मन का मिलन पखवाड़ा' का कार्यक्रम 29 मई से शुरू किया है. इसमें आपसी तालमेल से केसों का निपटारा किया जाएगा. जिससे आवेदकों के समय, पैसे के साथ कोर्ट का भी समय का बचेगा. इसमे वैसे केसों का निपटारा भी किया जाएगा जो काफी दिनों से पेंडिग है. इसे लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: दुमका में कृषि मंत्री ने दी सौगात, करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

क्या है पूरा मामला: लोगों को सुलभ न्याय दिलाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका द्वारा आज 29 मई से 'मन का मिलन पखवाड़ा' का कार्यक्रम शुरू किया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्राधिकार के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा के आदेश पर सचिव विश्वनाथ भगत ने न्याय सदन भवन से किया. लोगों की सुविधा के लिए व्यवहार न्यायलय मे न्याय सदन सहित चार बेंच बनाये गये हैं. जहां अधिकृत अधिवक्ता, पुलिस और सहयोग के लिए लीगल वॉलेंटियर मौजूद थे. न्याय की आस में न्यायलय का चक्कर लगा रहे लोगों को जागरूक किया गया. लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया गया.

क्या कहते हैं प्राधिकार के सचिव: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि लोग छोटे मोटे विवाद के कारण अधिकांश समय न्यायलय नष्ट कर देते है. ऐसे में लोगों के समय तो नष्ट होता ही है साथ ही रुपये भी खर्च हो जाते है. यही नहीं न्यायलय में भी छोटे मोटे विवाद के कारण मामले का बोझ भी बढ़ता है. नालसा और झालसा ने ऐसे विवादों के निपटारे के लिए मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया. लोगों को सुलभ और जल्द न्याय बिना किसी खर्चे के मिल सके. इस कार्यक्रम में दोनों पक्ष के बीच मध्यस्थता कर आपसी विवादों के बिना किसी खर्चे के निपटारा किया जाता है. इस निपटारे में किसी पक्ष की न हार होती है और न ही जीत. यही नहीं इस पूरे को गोपनीय तरीके से सुलझाया जाता है. इस कार्यक्रम मे मुफ्त परामर्श की सेवाएं दी जाती है. कार्यक्रम में लंबित या मुकदमा पूर्व स्तर के मामलों का आवेदन लिया जाएगा और सुझाव दिये जाएंगे.

29 मई से 14 जून तक चलेगा कार्यक्रम: दुमका में डालसा द्वारा आयोजित 'मन का मिलन पखवाड़ा' 29 मई से 14 जून तक सुबह 07 से दोपहर 12 बजे तक चलेगा. प्राधिकार कार्यालय में प्रशिक्षित मध्यस्थ लोगों के बीच समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. कार्यक्रम मे विभिन्न थानों के अधिकारी भी मध्यस्थ के रूप में लोगों को सलाह देंगे. आज जिले के सभी दस प्रखंडो मे लोगों का जागरूक करने के लिए में पंपलेट का भी वितरण किया गया.

दुमका: लोगों को सुलभ और त्वरित न्याय मिले इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 'मन का मिलन पखवाड़ा' का कार्यक्रम 29 मई से शुरू किया है. इसमें आपसी तालमेल से केसों का निपटारा किया जाएगा. जिससे आवेदकों के समय, पैसे के साथ कोर्ट का भी समय का बचेगा. इसमे वैसे केसों का निपटारा भी किया जाएगा जो काफी दिनों से पेंडिग है. इसे लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: दुमका में कृषि मंत्री ने दी सौगात, करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

क्या है पूरा मामला: लोगों को सुलभ न्याय दिलाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका द्वारा आज 29 मई से 'मन का मिलन पखवाड़ा' का कार्यक्रम शुरू किया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्राधिकार के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा के आदेश पर सचिव विश्वनाथ भगत ने न्याय सदन भवन से किया. लोगों की सुविधा के लिए व्यवहार न्यायलय मे न्याय सदन सहित चार बेंच बनाये गये हैं. जहां अधिकृत अधिवक्ता, पुलिस और सहयोग के लिए लीगल वॉलेंटियर मौजूद थे. न्याय की आस में न्यायलय का चक्कर लगा रहे लोगों को जागरूक किया गया. लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया गया.

क्या कहते हैं प्राधिकार के सचिव: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि लोग छोटे मोटे विवाद के कारण अधिकांश समय न्यायलय नष्ट कर देते है. ऐसे में लोगों के समय तो नष्ट होता ही है साथ ही रुपये भी खर्च हो जाते है. यही नहीं न्यायलय में भी छोटे मोटे विवाद के कारण मामले का बोझ भी बढ़ता है. नालसा और झालसा ने ऐसे विवादों के निपटारे के लिए मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया. लोगों को सुलभ और जल्द न्याय बिना किसी खर्चे के मिल सके. इस कार्यक्रम में दोनों पक्ष के बीच मध्यस्थता कर आपसी विवादों के बिना किसी खर्चे के निपटारा किया जाता है. इस निपटारे में किसी पक्ष की न हार होती है और न ही जीत. यही नहीं इस पूरे को गोपनीय तरीके से सुलझाया जाता है. इस कार्यक्रम मे मुफ्त परामर्श की सेवाएं दी जाती है. कार्यक्रम में लंबित या मुकदमा पूर्व स्तर के मामलों का आवेदन लिया जाएगा और सुझाव दिये जाएंगे.

29 मई से 14 जून तक चलेगा कार्यक्रम: दुमका में डालसा द्वारा आयोजित 'मन का मिलन पखवाड़ा' 29 मई से 14 जून तक सुबह 07 से दोपहर 12 बजे तक चलेगा. प्राधिकार कार्यालय में प्रशिक्षित मध्यस्थ लोगों के बीच समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. कार्यक्रम मे विभिन्न थानों के अधिकारी भी मध्यस्थ के रूप में लोगों को सलाह देंगे. आज जिले के सभी दस प्रखंडो मे लोगों का जागरूक करने के लिए में पंपलेट का भी वितरण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.