दुमकाः नगर परिषद क्षेत्र में पालतू पशुओं को सड़कों पर छोड़ने या सार्वजनिक जगहों पर पशुओं को बांधने वाले लोगों पर नकेल कसा जा रहा है. इसको लेकर नगर परिषद की टीम आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. सड़कों पर दिखने वाले पशुओं को पकड़ कर गांधी मैदान में रखा जा रहा है. इसके बाद पशु मालिकों से जुर्माना की राशि वसूल की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःआवारा पशु लोगों के लिए बन रहे काल, जानवरों को बचाने के चक्कर में हो रहे हादसे
अमूमन सड़कों पर घूमने वाली आवारा पशुओं की वजह से जाम और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इन आवारा पशुओं की वजह से शहरवासियों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है. लेकिन, अब शहर में सड़कों पर पशुओं को छोड़ने वाले पशुपालकों की खैर नहीं है. नगर परिषद की टीम पूरे दिन सड़कों पर निरीक्षण करती रहती हैं और जहां आवारा पशु दिखा, उसे पकड़ लिया.
मालिकों से वसूला जा रहा है जुर्माना
पशुपालकों को जानकारी मिलती है कि नगर परिषद के कर्मी मवेशी को पकड़ लिया है, तो अपने मवेशी लेने पहुंचते हैं. इन पशुपालकों से प्रति मवेशी 250 रुपये जुर्माना वसूला किया जाता है. इसके बाद ही मवेशी छोड़ा जा रहा है. इतना ही नहीं, पशुपालकों से बांड भी भरवाया जा रहा है कि भविष्य में पशुओं को सड़कों पर नहीं छोड़ेगे. नगर परिषद के कर्मचारी ने बताया कि पिछले 10 दिनों से अभियान चल रहा है. इस दौरान 40 पशुओं को पकड़ा है. इन पशु मालिकों से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.
क्या कहते हैं नगर परिषद के अधिकारी
दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने बताया कि आवारा पशुओं की वजह से आए दिन जाम की समस्या बन रही है. इसके साथ ही यदाकदा सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है. इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर आवारा पशुओं पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में पशुओं के लिए चारा और पानी की व्यवस्था की गई है.