ETV Bharat / state

शिकारीपाड़ा थाना दुमकाः एक सप्ताह में मिली तीन युवतियों की लाश, पुलिस नहीं सुलझा पा रही गुत्थी - दुमका समाचार

dumka murder mystery ने शिकारीपाड़ा पुलिस के हाथ पांव फूला दिए हैं. पुलिस एक गुत्थी सुलझा नहीं पाती और एक और युवती की लाश मिल जा रही है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. इधर दुमका के शिकारीपाड़ा क्षेत्र में ही एक के बाद एक तीन युवतियों की लाश मिल चुकी है, तीन युवतियों की हत्या की गई सी लगती है और पुलिस दुमका में शवों की मिस्ट्री को सुलझा नहीं पा रही है. इधर एक सप्ताह में तीन युवतियों की लाश से लोग खौफ में हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि वे जल्द मामले का खुलासा कर देंगे.

dumka murder mystery
शिकारीपाड़ा थाना एरिया में एक सप्ताह में तीन युवतियों की हत्या
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 8:07 PM IST

दुमका: dumka murder mystery ने शिकारीपाड़ा पुलिस के हाथ पांव फूला दिए हैं. पुलिस एक गुत्थी सुलझा नहीं पाती और एक और युवती की लाश मिल जा रही है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में अलग-अलग निर्जन स्थानों पर तीन युवतियों के शव बरामद हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस दुमका में शवों की मिस्ट्री को सुलझा नहीं पा रही है. तीनों युवतियों की हत्या का अनुमान लगाया जा रहा है. इधर लाशों की गुत्थी और उसकी जांच में शिकारीपाड़ा थाना पुलिस के हाथ खाली हैं, दुमका पुलिस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इस मामले को विपक्षी दल भाजपा तूल दे रही है, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने भी सवाल उठाए हैं. लेकिन पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है.

ये भी पढ़ें-दारोगा लालजी यादव मौत मामलाः पत्नी की शिकायत पर पलामू एसपी, एसडीपीओ और डीटीओ पर प्राथमिकी दर्ज

पहला केसः एक सप्ताह पूर्व कजलादाहा गांव में एक युवती का खेत में शव मिला. शव की हालत और घटनास्थल देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पहले उससे दुष्कर्म किया गया. बाद में हत्या कर दी गई.

केस दोः दूसरी घटना तीन दिन पूर्व हांसापाथर गांव की है. घर में सो रही एक युवती को बाहर से किसी ने आवाज दी. बाद में अगले दिन सुबह पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई थी.

केस तीनः 3 दिन पूर्व ही शिकारीपाड़ा-काठीकुंड मार्ग पर ब्राह्मणी नदी के किनारे एक 20 वर्षीय युवती का शव मिला था. इस मामले में पुलिस यह भी पता नहीं कर पाई कि आखिरकार युवती कौन थी. इसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.

देखें पूरी खबर

तीनों मामले शिकारीपाड़ा क्षेत्र केः शिकारीपाड़ा क्षेत्र के विधायक नलिन सोरेन ने सप्ताह भर में तीन युवतियों की लाश मिलने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि हम सात बार से इस क्षेत्र से विधायक चुने जा रहे हैं. इतने दिनों में हमने मर्डर की इतनी घटनाएं नहीं देखीं. उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करें. वहीं दुमका भाजपा के जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन ने कहा कि लगातार हो रही युवतियों की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. उनका कहना है कि हमने इस पर अंकुश लगाने के लिए जिले के एसपी से मुलाकात की है और उनसे आग्रह किया है कि इन घटनाओं की तह तक जाकर दोषियों पर कार्रवाई करें.

क्या कहते हैं एसडीपीओः शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में लगातार मिल रही युवतियों की लाश मामले में दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा का कहना है कि मामले के उद्भेदन के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं. डॉग स्क्वॉड को भी लगाया गया है. लगातार जांच चल रही है. कुछ अहम सुराग भी मिले हैं. जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

दुमका: dumka murder mystery ने शिकारीपाड़ा पुलिस के हाथ पांव फूला दिए हैं. पुलिस एक गुत्थी सुलझा नहीं पाती और एक और युवती की लाश मिल जा रही है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में अलग-अलग निर्जन स्थानों पर तीन युवतियों के शव बरामद हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस दुमका में शवों की मिस्ट्री को सुलझा नहीं पा रही है. तीनों युवतियों की हत्या का अनुमान लगाया जा रहा है. इधर लाशों की गुत्थी और उसकी जांच में शिकारीपाड़ा थाना पुलिस के हाथ खाली हैं, दुमका पुलिस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इस मामले को विपक्षी दल भाजपा तूल दे रही है, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने भी सवाल उठाए हैं. लेकिन पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है.

ये भी पढ़ें-दारोगा लालजी यादव मौत मामलाः पत्नी की शिकायत पर पलामू एसपी, एसडीपीओ और डीटीओ पर प्राथमिकी दर्ज

पहला केसः एक सप्ताह पूर्व कजलादाहा गांव में एक युवती का खेत में शव मिला. शव की हालत और घटनास्थल देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पहले उससे दुष्कर्म किया गया. बाद में हत्या कर दी गई.

केस दोः दूसरी घटना तीन दिन पूर्व हांसापाथर गांव की है. घर में सो रही एक युवती को बाहर से किसी ने आवाज दी. बाद में अगले दिन सुबह पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई थी.

केस तीनः 3 दिन पूर्व ही शिकारीपाड़ा-काठीकुंड मार्ग पर ब्राह्मणी नदी के किनारे एक 20 वर्षीय युवती का शव मिला था. इस मामले में पुलिस यह भी पता नहीं कर पाई कि आखिरकार युवती कौन थी. इसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.

देखें पूरी खबर

तीनों मामले शिकारीपाड़ा क्षेत्र केः शिकारीपाड़ा क्षेत्र के विधायक नलिन सोरेन ने सप्ताह भर में तीन युवतियों की लाश मिलने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि हम सात बार से इस क्षेत्र से विधायक चुने जा रहे हैं. इतने दिनों में हमने मर्डर की इतनी घटनाएं नहीं देखीं. उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करें. वहीं दुमका भाजपा के जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन ने कहा कि लगातार हो रही युवतियों की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. उनका कहना है कि हमने इस पर अंकुश लगाने के लिए जिले के एसपी से मुलाकात की है और उनसे आग्रह किया है कि इन घटनाओं की तह तक जाकर दोषियों पर कार्रवाई करें.

क्या कहते हैं एसडीपीओः शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में लगातार मिल रही युवतियों की लाश मामले में दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा का कहना है कि मामले के उद्भेदन के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं. डॉग स्क्वॉड को भी लगाया गया है. लगातार जांच चल रही है. कुछ अहम सुराग भी मिले हैं. जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Last Updated : Jan 16, 2022, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.