दुमका: सांसद सुनील सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने जिले की सड़कों और पुलों की खस्ता हालत की जानकारी दी है. सांसद ने सीएम को बताया है कि इनसे आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इनकी मरम्मत कराने की भी अपील की है.
सांसद सुनिल सोरेन ने अपने पत्र के माध्यम से लिखा है कि दुमका में आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं, जिसमें लोगों की जान जा रही है. उन्होंने इसकी बड़ी वजह सड़क-पुल का दुरुस्त न होना बताया है. . सांसद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वो जल्द से जल्द यहां की सड़कों और पुलों का निर्माण करवाएं, ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके.
ये भी पढ़ें-सरायकेला: पुलिस ने ध्वस्त किया अपराधियों का बड़ा नेटवर्क, कुख्यात मनोज सरकार समेत 10 अपराधी गिरफ्तार
सांसद ने जिन सड़कों और पुलों का पत्र में किया है जिक्र
- गुहियाजोड़ी-रामगढ़-गोड्डा पथ
- नोनीहाट-बासुकीनाथ-कैराबनी पथ
- दुमका-नोनीहथवारी और चिगल पहाड़ी-मसालिया पथ
- फूलोंझानो चौक से विजयपुर पुल तक पथ का कार्य
- फूलोझानो चौक के पास फ्लाईओवर का निर्माण
- पत्ताबाड़ी-मसानजोर पथ के छह किलोमीटर में अवस्थित नवनिर्मित पुल के पथ का निर्माण
- रानीबहाल-महेशखाला पथ के 45 किलोमीटर पर स्थित नवनिर्मित पुल के पथ का निर्माण