ETV Bharat / state

सांसद सुनील सोरेन ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से की मुलाकत, दुमका से नई दिल्ली तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग

दुमका में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग सांसद सुनील सोरेन ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एपी द्विवेदी से की है. उन्होंने कहा कि झारखंड की उपराजधानी दुमका रेल सुविधाओं के मामले में काफी पिछड़ा है. इस पर पहल करने की जरूरत है.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-May-2023/jh-dum-02-mp-10033_12052023172157_1205f_1683892317_241.jpg
Dumka MP Sunil Soren Met GM Of Eastern Railway
author img

By

Published : May 12, 2023, 8:13 PM IST

दुमकाः दुमका लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोरेन ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एपी द्विवेदी से कोलकाता में मुलाकात कर कई प्रमुख मांगों से अवगत कराया है. इस दौरान उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर रेल महाप्रबंधक के साथ विचार-विमर्श किया.

ये भी पढ़ें- Jamtara News: भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना, लगाया बालू गिट्टी बेचने का आरोप

सांसद ने जीएम को सौंपा मांग पत्रः दुमका सांसद सुनील सोरेन ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को अवगत कराया कि रेल सुविधा के मामले में दुमका काफी पिछड़ा हुआ है. इसलिए दुमका में रेलवे सुविधाओं की बढ़ोतरी और नई ट्रेनों की मांग रखी. साथ ही लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों का एक्सटेंशन दुमका तक देने की मांग की. इस संबंध में उन्होंने रेलवे के जीएम को मांग पत्र भी सौंपा है.

दुमका से नई दिल्ली सीधी ट्रेन चलाने की मांगः जिसमें सांसद सुनील सोरेन ने उल्लेख किया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता ने मुझसे दुमका में रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की है. जिसे पूरा कराना मेरी प्राथमिकता है. सांसद ने जीएम को पत्र देकर कई मांगें रखी हैं. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मांग दुमका से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग शामिल हैं. महाप्रबंधक ने इन मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर पूरा करने का आश्वासन दिया.

सांसद सुनील सोरेन ने रखी ये प्रमुख मांगें

  1. मयूराक्षी एक्सप्रेस का ठहराव शिकारीपाड़ा के पाकदाहा हरिनसिंह स्टेशन पर ठहराव हो.
  2. गोड्डा-सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव शिकारीपाड़ा अम्बाजोड़ा स्टेशन पर हो.
  3. जामा और बारापलासी स्टेशन जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण हो.
  4. दुमका जिले के जामा प्रखंड के भटनिया गांव में रेलवे फाटक का निर्माण हो.
  5. दुमका, जामताड़ा, विद्यासागर और चितरंजन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड और कोच इंडिकेटर बोर्ड की स्थापना हो. साथ ही इन स्टेशनों पर जो ट्रेन रुकती है उसकी स्टॉपेज की समय सीमा बढ़ाई जाए.
  6. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बासुकीनाथ स्टेशन पर आरक्षण की सुविधा बहाल करने की मांग.
  7. दुमका , जामताड़ा , विद्यासागर, चितरंजन और बासुकीनाथ स्टेशनों पर वातानुकूलित लाउंज का निर्माण कराया जाए.
  8. बारापलासी स्टेशन पर पर्याप्त लाइट और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
  9. हावड़ा से नई दिल्ली के लिए चलने वाली किसी एक्सप्रेस ट्रेन को वाया रामपुरहाट-दुमका से परिचालन हो.
  10. गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर ट्रेन का विस्तार दुमका तक किया जाए.
  11. भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को दुमका तक एक्सटेंशन किया जाए.
  12. दुमका, जामताड़ा, बासुकीनाथ, विद्यासागर स्टेशन पर ऑटो अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था हो.

दुमकाः दुमका लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोरेन ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एपी द्विवेदी से कोलकाता में मुलाकात कर कई प्रमुख मांगों से अवगत कराया है. इस दौरान उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर रेल महाप्रबंधक के साथ विचार-विमर्श किया.

ये भी पढ़ें- Jamtara News: भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना, लगाया बालू गिट्टी बेचने का आरोप

सांसद ने जीएम को सौंपा मांग पत्रः दुमका सांसद सुनील सोरेन ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को अवगत कराया कि रेल सुविधा के मामले में दुमका काफी पिछड़ा हुआ है. इसलिए दुमका में रेलवे सुविधाओं की बढ़ोतरी और नई ट्रेनों की मांग रखी. साथ ही लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों का एक्सटेंशन दुमका तक देने की मांग की. इस संबंध में उन्होंने रेलवे के जीएम को मांग पत्र भी सौंपा है.

दुमका से नई दिल्ली सीधी ट्रेन चलाने की मांगः जिसमें सांसद सुनील सोरेन ने उल्लेख किया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता ने मुझसे दुमका में रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की है. जिसे पूरा कराना मेरी प्राथमिकता है. सांसद ने जीएम को पत्र देकर कई मांगें रखी हैं. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मांग दुमका से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग शामिल हैं. महाप्रबंधक ने इन मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर पूरा करने का आश्वासन दिया.

सांसद सुनील सोरेन ने रखी ये प्रमुख मांगें

  1. मयूराक्षी एक्सप्रेस का ठहराव शिकारीपाड़ा के पाकदाहा हरिनसिंह स्टेशन पर ठहराव हो.
  2. गोड्डा-सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव शिकारीपाड़ा अम्बाजोड़ा स्टेशन पर हो.
  3. जामा और बारापलासी स्टेशन जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण हो.
  4. दुमका जिले के जामा प्रखंड के भटनिया गांव में रेलवे फाटक का निर्माण हो.
  5. दुमका, जामताड़ा, विद्यासागर और चितरंजन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड और कोच इंडिकेटर बोर्ड की स्थापना हो. साथ ही इन स्टेशनों पर जो ट्रेन रुकती है उसकी स्टॉपेज की समय सीमा बढ़ाई जाए.
  6. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बासुकीनाथ स्टेशन पर आरक्षण की सुविधा बहाल करने की मांग.
  7. दुमका , जामताड़ा , विद्यासागर, चितरंजन और बासुकीनाथ स्टेशनों पर वातानुकूलित लाउंज का निर्माण कराया जाए.
  8. बारापलासी स्टेशन पर पर्याप्त लाइट और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
  9. हावड़ा से नई दिल्ली के लिए चलने वाली किसी एक्सप्रेस ट्रेन को वाया रामपुरहाट-दुमका से परिचालन हो.
  10. गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर ट्रेन का विस्तार दुमका तक किया जाए.
  11. भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को दुमका तक एक्सटेंशन किया जाए.
  12. दुमका, जामताड़ा, बासुकीनाथ, विद्यासागर स्टेशन पर ऑटो अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था हो.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.