दुमका: छठ पूजा को लेकर घर में उत्साह का माहौल था, घर में अर्घ्य देने के लिए छठ घाट पर जाने की तैयारी चल रही थी. छठव्रती मां ने बेटी को काम करने को कहा तो बेटी ने नाराज होकर फांसी लगा ली (dumka minor girl committed suicide during Chhath Puja). ये घटना नगर थाना के दुधानी स्थित शिवपुरी मोहल्ले की है.
यह भी पढ़ें: Video: जामताड़ा में छठ पूजा हर्षोउल्लास के साथ हुआ संपन्न
घर मे चल रही थी अर्ध्य के लिए छठ घाट में जाने: किशोरी के पिता विनोद केवट ने बताया कि एक 14 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजन उसे लेकर दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर पिता ने बताया कि घर में मेरी पत्नी छठ पूजा कर रही थी और घाट पर जाने की तैयारी चल रही थी. घर के अलावा आस-पास के और परिजन लोगों ने भी सूप देकर छठ की जिम्मेदारी दी थी. काफी संख्या में सुप-डाला होने के कारण मां ने बेटी को काम में हाथ बंटाने को कहा था. जिससे नाराज बेटी ने अपने आप को एक कमरे मे बंदकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक जब रूम का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन दरवाजा खटखटाने लगे. लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजन अनहोनी की आशंका से डर गए और दरवाजा तोड़कर जब कमरे में प्रवेश किया तो अंदर का मंजर देखकर दंग रह गए. किशोरी फांसी के फंदे पर लटक रही थी. परिजनों ने तत्काल उसे फंदे से उतार कर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दुमका में आत्महत्या (suicide in dumka) की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस अब मामले में आगे की कार्रनाई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.