दुमका: झारखंड हाई कोर्ट ने यह निर्णय लिया है कि सावन महीने में शिव भक्तों को बाबा का ऑनलाइन दर्शन कराया जाएगा. इस संबंध में दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि सरकार और पर्यटन विभाग ने श्रावणी मेले को लेकर कई बैठकें की हैं. हाई कोर्ट के आदेश के बाद ऑनलाइन दर्शन को लेकर सरकार अच्छी व्यवस्था करेगी.ऑनलाइन मामला आईटी और कनेक्टिविटी से जुड़ा है इन सब तथ्यों का पुख्ता ध्यान रखा जाएगा.
इसे भी पढे़ं:- बासुकीनाथ मंदिर में इस बार नहीं लगेगा श्रावणी मेला, मंदिर पर आश्रित पंडा और दुकानदारों में छाई मायूसी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए झारखंड सरकार ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है. इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि सावन महीने में भक्तों को बाबा का ऑनलाइन दर्शन कराया जाए. इसे लेकर सरकार और जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है.