ETV Bharat / state

दुमका डीसी ने बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला की तैयारियों का लिया जायजा, दिए ये खास निर्देश - Dumka Latest News in Hindi

दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बासुकीनाथ श्रावणी मेला तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कई रूटों का भी जायजा लिया.

Shravani Mela at Basukinath Dham
Shravani Mela at Basukinath Dham
author img

By

Published : May 21, 2022, 2:29 PM IST

दुमका: जिला में राजकीय श्रावणी मेला 2022 का समय नजदीक आ रहा है. इसके सफल आयोजन के लिए दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बासुकीनाथ धाम पहुंचकर मेला की तैयारियों और मेला क्षेत्र के रूट लाइन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मेला के सफल आयोजन के लिए सभी विभाग अपने कार्य से संबंधित ब्लूप्रिंट तैयार कर लें. बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर वापस जाए. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कार्य करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: देवघर में श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां हुईं तेज, फुटओवर ब्रिज का किया गया निरीक्षण

डीसी ने दिए ये निर्देश: दुमका उपायुक्त ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था का निर्देश दिया गया ताकि पूरे 1 महीने तक चलने वाले इस मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाने वाले आवासन केंद्र, टेंट, सिटी अस्थाई अस्पताल सहित अन्य व्यवस्था को भी समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने विद्युत विभाग और पेयजल विभाग को मेला क्षेत्र के अपने विभाग से संबंधित कार्य को चिन्हित करते हुए पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्युत से संबंधित सभी कार्य को पूरा कर लें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं हो. उन्होंने मेला क्षेत्र के भ्रमण कर जगह-जगह बैरिकेड करने का निर्देश दिया. श्रद्धालु आसानी से जलअर्पण कर सके, प्रशासन को इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया.

सुरक्षा की होगी व्यापक व्यवस्था: श्रावणी मेले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस बार श्रावणी मेला में सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था की जाएगी. ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को जलार्पण करने में और आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो. उन्होंने कहा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है और सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है कि जगह-जगह अस्थाई टेंट लगाकर कार्य किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो. उन्होंने कहा यहां आने वाले श्रद्धालु हमारे लिए महत्वपूर्ण है, उसे सुविधा देना भी उतना ही जरूरी है.

दुमका: जिला में राजकीय श्रावणी मेला 2022 का समय नजदीक आ रहा है. इसके सफल आयोजन के लिए दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बासुकीनाथ धाम पहुंचकर मेला की तैयारियों और मेला क्षेत्र के रूट लाइन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मेला के सफल आयोजन के लिए सभी विभाग अपने कार्य से संबंधित ब्लूप्रिंट तैयार कर लें. बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर वापस जाए. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कार्य करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: देवघर में श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां हुईं तेज, फुटओवर ब्रिज का किया गया निरीक्षण

डीसी ने दिए ये निर्देश: दुमका उपायुक्त ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था का निर्देश दिया गया ताकि पूरे 1 महीने तक चलने वाले इस मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाने वाले आवासन केंद्र, टेंट, सिटी अस्थाई अस्पताल सहित अन्य व्यवस्था को भी समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने विद्युत विभाग और पेयजल विभाग को मेला क्षेत्र के अपने विभाग से संबंधित कार्य को चिन्हित करते हुए पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्युत से संबंधित सभी कार्य को पूरा कर लें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं हो. उन्होंने मेला क्षेत्र के भ्रमण कर जगह-जगह बैरिकेड करने का निर्देश दिया. श्रद्धालु आसानी से जलअर्पण कर सके, प्रशासन को इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया.

सुरक्षा की होगी व्यापक व्यवस्था: श्रावणी मेले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस बार श्रावणी मेला में सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था की जाएगी. ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को जलार्पण करने में और आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो. उन्होंने कहा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है और सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है कि जगह-जगह अस्थाई टेंट लगाकर कार्य किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो. उन्होंने कहा यहां आने वाले श्रद्धालु हमारे लिए महत्वपूर्ण है, उसे सुविधा देना भी उतना ही जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.