दुमकाः उपराजधानी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव के एक सौ से अधिक दुकानदारों ने अपने दुकानों, होटलों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर धरना दिया. दुकानदारों का कहना था कि नगर परिषद द्वारा हमारे दुकानों को नए सिरे से आवंटन किए जाने का फरमान जारी किया गया है. उन्होंने इस बार 1500 रुपये प्रति स्क्वायर फीट का मनमाना किराया तय किया है. हमलोग कमाने खाने वाले लोग हैं, कहां से इतना रुपया दे पाएंगे और दुकानें ले पाएंगे. लगभग 40 वर्ष से बस पड़ाव में हम व्यवसाय कर आजीविका चला रहे हैं, अगर यह दुकान हाथ से चला गया तो हम और हमारा परिवार कैसे जी पाएगा.
ये भी पढ़ेंः दुमका में कोल ब्लॉक आवंटन के खिलाफ हुए ग्रामीण, परंपरागत हथियारों संग प्रदर्शन कर कंपनी से इकरारनामा रद्द करने का दिया 'निर्देश'
क्या है पूरा मामलाः दरअसल दुमका नगर परिषद द्वारा कुछ दिन पूर्व बस पड़ाव के लगभग सौ से अधिक दुकानों को फिर से किराया पर देने की नोटिस जारी की गई है. जहां पहले किराया 1500-2000 रुपये था. वहीं इस बार प्रति स्क्वायर फीट 1500 रुपये किराया तय किया गया है. मतलब एक दुकान का किराया 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह हो जाएगा. इसका विरोध वैसे दुकानदार कर रहे हैं जो लंबे समय से बस पड़ाव में दुकानदारी कर अपना भरण पोषण कर रहे हैं.
उग्र आंदोलन की चेतावनीः दुकानदारों का कहना है कि हमलोग इतना रुपया देकर कहां से दुकान ले सकेंगे. ऐसे में नगर परिषद को अपने आदेश को वापस लेना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे. आज तो सिर्फ दुकानें बंद रखे हैं आने वाले दिनों में चक्का जाम होगा और पूरा बाजार भी बंद कराया जाएगा.