ETV Bharat / state

दुमका प्रशासन ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारी, बनाई जा रही है वोटर लिस्ट और मतदान केंद्र की सूची - Deputy Commissioner Ravi Shankar Shukla

दुमका में जिला प्रशासन की ओर से पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन वोटर लिस्ट से लेकर बूथ और काउंटिंग हॉल की व्यवस्था बेहतर करने में जुटा है.

dumka-administration-started-preparations-for-panchayat-elections
दुमका प्रशासन ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारी
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 4:50 PM IST

दुमकाः झारखंड में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन की ओर से वोटर लिस्ट, मतदान केंद्र, वार्डों की परिसीमन का कार्य शुरू कर दिया गया है. पंचायत चुनाव नियमानुसार नवंबर 2020 में हो जाना चाहिए था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से पंचायत चुनाव टाल दिया गया था.

यह भी पढ़ेंःअक्टूबर में नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी, दलीय आधार पर चुनाव होने की संभावना कम

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम चल रहा है. इसके साथ ही पिछले चुनाव में जो प्रत्याशी थे, उन्होंने अपना आय-व्यय का ब्योरा जमा किया है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिन प्रत्यशियों ने आय-व्यय की पंजी जमा नहीं की है उन्हें नोटिस भेजा जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

राज्य निर्वाचन आयोग को दी जाएगी जानकारी

उपायुक्त ने बताया कि मतदान केंद्रों की सूची भी अपडेट की जा रही है. मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इसकी सूचना शीघ्र ही राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा दी जाएगी.

शीघ्र होना चाहिए पंचायत चुनाव
गांव की जनता भी चाहती है कि जल्द से जल्द पंचायत चुनाव हो जाए. ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले ही पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा हो गया है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को जो अधिकार दिया गया है, उसमें कई पाबंदियां लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव हो जाता है तो ये गांवों के लिए ठीक है.

दुमकाः झारखंड में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन की ओर से वोटर लिस्ट, मतदान केंद्र, वार्डों की परिसीमन का कार्य शुरू कर दिया गया है. पंचायत चुनाव नियमानुसार नवंबर 2020 में हो जाना चाहिए था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से पंचायत चुनाव टाल दिया गया था.

यह भी पढ़ेंःअक्टूबर में नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी, दलीय आधार पर चुनाव होने की संभावना कम

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम चल रहा है. इसके साथ ही पिछले चुनाव में जो प्रत्याशी थे, उन्होंने अपना आय-व्यय का ब्योरा जमा किया है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिन प्रत्यशियों ने आय-व्यय की पंजी जमा नहीं की है उन्हें नोटिस भेजा जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

राज्य निर्वाचन आयोग को दी जाएगी जानकारी

उपायुक्त ने बताया कि मतदान केंद्रों की सूची भी अपडेट की जा रही है. मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इसकी सूचना शीघ्र ही राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा दी जाएगी.

शीघ्र होना चाहिए पंचायत चुनाव
गांव की जनता भी चाहती है कि जल्द से जल्द पंचायत चुनाव हो जाए. ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले ही पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा हो गया है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को जो अधिकार दिया गया है, उसमें कई पाबंदियां लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव हो जाता है तो ये गांवों के लिए ठीक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.