दुमका: जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा ने शिकारीपाड़ा मे स्टोन चिप्स लदे 5 ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया है. इन ट्रकों को शिकारीपाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने गुरुवार को ट्रकों के ओवरलोडिंग और अन्य मामलों में की गई कारवाई पर आंकड़ा जारी हुए हैं. पिछले सवा दो साल में अवैध परिवहन के 867 मामलों में 2.50 करोड़ वसूली की गई है. यह कार्रवाई नियमित रूप से होती रही है, लेकिन लगातार कार्रवाई के बावजूद ओवरलोड ट्रकों को एक जिला से दूसरे जिला पास कराने वाले धंधेबाज सक्रिय भी रहे. सड़कों की दुर्दशा ओवरलोडिंग से और बदतर हुई है.
इसे भी पढ़ें-दुमकाः जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से खस्ताहाल, ग्रामीणों का आवागमन हो रहा दूभर
जब्त 42 ट्रक के भाग जाने के मामले में हुई जांच
बता दें कि 4 दिन पहले स्टोन चिप्स लदे 56 ओवरलोड ट्रक को डीटीओ और सीओ ने जब्त किया था, लेकिन 42 ट्रक पुलिस अभिरक्षा से भाग निकले. इसके बाद प्रशासन काफी सक्रिय हुआ. वहीं गुरुवार को दुमका एसडीओ, डीएसपी ने 42 ट्रकों के भाग जाने के मामले की जांच की है. उन्होंने बताया कि 2 दिन बाद वह अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौपेंगे.