दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय विधायक नलिन सोरेन के बेटे आलोक सोरेन ने सांसद शिबू सोरेन के 77वां जन्म दिवस के अवसर पर मरीजों के बीच फल वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया और मरीजों के स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर उनके साथ कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के मौके पर सभी ने दिशोम गुरु को शुभकामनाएं भी दी.
इसे भी पढे़ं: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का मनाया गया 77वां जन्मदिन, बधाई देने के लिए मंत्री और विधायकों का लगा तांता
झामुमो के केंद्रीय समिति के सदस्य आलोक सोरेन ने कहा कि आज हमारे दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 77वां जन्म दिवस है और हमलोग इस अवसर पर स्थानीय अस्पताल में जाकर मरीजों के बीच फल वितरित किया.