ETV Bharat / state

Basukinath Temple Dumka: माघी पूर्णिमा के अवसर पर बासुकिनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, लोगों ने महादेव की पूजा कर की सुख-समृद्धि की कामना

बासुकिनाथ मंदिर में माघी पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने महादेव का दर्शन-पूजन किया. अहले सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. लोगों ने श्रद्धा पूर्वक बाबा फौजदारीनाथ को जलार्पण किया. वहीं विशेष दिवस को लेकर मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-February-2023/jh-dum-01-maghi-purnima-par-umdi-bhid-pkg-jhc10042_05022023114425_0502f_1675577665_772.jpg
Devotees worshiping Baba Basukinath
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 3:52 PM IST

देखें वीडियो

दुमका: माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थान फौजदारी दरबार बाबा बासुकिनाथ मंदिर में रविवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. विशेष दिन रहने के कारण श्रद्धालु शनिवार रात से ही बासुकिनाथ धाम पहुंचने लगे थे. जैसे ही रविवार की सुबह मंदिर का पट खुला श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए उमड़ पड़े. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन भी काफी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. मंदिर प्रवेश द्वार और निकास द्वार पर भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी. साथ ही मंदिर क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की भी तैनाती की गई थी.

ये भी पढे़ं-बाबा बासुकिनाथ के तिलकोत्सव में उमड़ी भक्तों की भीड़, बसंत पंचमी पर मिथिलांचल के श्रद्धालुओं से पटा मंदिर परिसर

कतारबद्ध तरीके से भक्तों को मंदिर में कराया गया प्रवेशः इस संबंध में नगर पंचायत बासुकिनाथ के कार्यपालक पदाधिकारी सह मंदिर प्रभारी आशुतोष ओझा ने बताया कि माघी पूर्णिमा की भीड़ का अनुमान पूर्व में ही लगाते हुए व्यवस्था को मजबूत किया गया था. श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़े इसके लिए खास व्यवस्था की गई है. वहीं शिवगंगा घाट से कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है. इस दौरान मौजूद श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे.

मंदिर परिसर के आसपास वाहनों के प्रवेश पर रोकः माघी पूर्णिमा पर भीड़ को देखते हुए बाहर से आने वाले वाहनों को भी नगर पंचायत कार्यालय परिसर के समीप ही रोका जा रहा है, ताकि मंदिर के आसपास भीड़ या जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो. वहीं जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. हर गतिविधि पर पुलिस नजर बनाए हुए थी.

माघी पूर्णिमा पर महादेव की हुई विशेष पूजाः इस संबंध में मंदिर के पंडा मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा को हम लोग निभा रहे हैं और माघी पूर्णिमा पर बाबा की विशेष पूजा भी पंडा-पुरोहितों द्वारा की जा रही है. बासुकीनाथ मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ गई थी. प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से जलार्पण कराया गया. इस संबंध में मंदिर प्रभारी ने कहा शिव भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया था. विधि-व्यवस्था में पुलिस प्रशासन तत्पर दिखा.

देखें वीडियो

दुमका: माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थान फौजदारी दरबार बाबा बासुकिनाथ मंदिर में रविवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. विशेष दिन रहने के कारण श्रद्धालु शनिवार रात से ही बासुकिनाथ धाम पहुंचने लगे थे. जैसे ही रविवार की सुबह मंदिर का पट खुला श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए उमड़ पड़े. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन भी काफी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. मंदिर प्रवेश द्वार और निकास द्वार पर भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी. साथ ही मंदिर क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की भी तैनाती की गई थी.

ये भी पढे़ं-बाबा बासुकिनाथ के तिलकोत्सव में उमड़ी भक्तों की भीड़, बसंत पंचमी पर मिथिलांचल के श्रद्धालुओं से पटा मंदिर परिसर

कतारबद्ध तरीके से भक्तों को मंदिर में कराया गया प्रवेशः इस संबंध में नगर पंचायत बासुकिनाथ के कार्यपालक पदाधिकारी सह मंदिर प्रभारी आशुतोष ओझा ने बताया कि माघी पूर्णिमा की भीड़ का अनुमान पूर्व में ही लगाते हुए व्यवस्था को मजबूत किया गया था. श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़े इसके लिए खास व्यवस्था की गई है. वहीं शिवगंगा घाट से कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है. इस दौरान मौजूद श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे.

मंदिर परिसर के आसपास वाहनों के प्रवेश पर रोकः माघी पूर्णिमा पर भीड़ को देखते हुए बाहर से आने वाले वाहनों को भी नगर पंचायत कार्यालय परिसर के समीप ही रोका जा रहा है, ताकि मंदिर के आसपास भीड़ या जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो. वहीं जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. हर गतिविधि पर पुलिस नजर बनाए हुए थी.

माघी पूर्णिमा पर महादेव की हुई विशेष पूजाः इस संबंध में मंदिर के पंडा मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा को हम लोग निभा रहे हैं और माघी पूर्णिमा पर बाबा की विशेष पूजा भी पंडा-पुरोहितों द्वारा की जा रही है. बासुकीनाथ मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ गई थी. प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से जलार्पण कराया गया. इस संबंध में मंदिर प्रभारी ने कहा शिव भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया था. विधि-व्यवस्था में पुलिस प्रशासन तत्पर दिखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.