दुमका: शहर में आयोजित राजकीय हिजला मेला के परिसर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक का शव मेला परिसर स्थित एक सरकारी भवन के पीछे से बरामद किया गया.
शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या की है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं:- दुमकाः हिजला महोत्सव में लोगों की उमड़ रही भीड़, व्यवसायियों को हो रही अच्छी आमदनी
पुलिस कार्रवाई में जुटी
युवक का शव पूरी तरह से खून से सना हुआ है. इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शव के शिनाख्त होने के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है.