दुमकाः जिला मुख्यालय स्थित जिला स्कूल परिसर में अमरूद के पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान दुर्गा हरि के रूप में हुई है. मृतक के पिता नरेश हरि जिला स्कूल में नाइट गार्ड के पद पर कार्यरत हैं.
पूरा परिवार विद्यालय परिसर स्थित क्वार्टर में रहता है. परिजनों की सूचना पर नगर थाना की पुलिस स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान में जुट गयी है .
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि दुर्गा हरि नशे का आदी था. नशे की हालत में ही उसने अमरूद के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.