दुमका: जिले के मसानजोर डैम में डूबे एक ही परिवार के तीन लोगों में से दो के शव को बाहर निकाल लिया गया है. बीते दिन नहाने के दौरान तीनों लोग डूब गए थे. जिसमें से एक का शव कल ही बाहर निकाल लिया गया था. आज गोताखोरों ने 30 वर्षीय रंजीत पूजहर और उनके चार वर्षीय पुत्र अरुण पुजहर के शव को ढूंढ निकाला, जबकि पुत्री का शव कल ही निकाल लिया गया था.
यह भी पढ़ें: दो बच्चों सहित पिता की डूबने से मौत, मसानजोर डैम में नहाने के दौरान हुआ हादसा
क्या है पूरा मामला: बता दें कि शुक्रवार की शाम मसानजोर डैम में स्नान करने के दौरान धाजापाड़ा गांव निवासी रंजीत पुजहर के साथ ही उनके बेटा और बेटी की भी डूबने से मौत हो गई थी. तत्काल सात वर्षीय पुत्री झुनकी पुजहर के शव को बरामद कर लिया गया था. लेकिन पिता और बेटे का शव बरामद नहीं हो पाया था. रात भर पिता-पुत्र के शव की तलाश की गई, पर सफलता नहीं मिली. जिसके बाद आज सुबह गोताखोरों ने रंजीत पुजहर और उसके 04 वर्षीय पुत्र अरुण पुजहर के शव को खोज निकालाय तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मसानजोर थाना प्रभारी ने दी जानकारी: मसानजोर थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद दोनों शव को बरामद कर लिया गया है. सभी का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
सीओ ने कहा-दिया जाएगा मुआवजा: इस मामले में दुमका सदर के अंचलाधिकारी जामुन रविदास ने कहा कि पानी मे डूबकर हुए मौत पर प्रति व्यक्ति मौत पर चार लाख रुपये देने का प्रावधान है. उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. तत्काल हम लोग अंतिम संस्कार के लिए राहत के लिए कुछ नगद राशि भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को यह राशि सौंप दी जाएगी.
बच्चों को बचाने में गई थी पिता रंजीत की जान: इस घटना के संबंध में मसानजोर थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया था कि धाजापाड़ा गांव जो डैम के नजदीक ही है, वहां के रहनेवाला रंजीत पुजहर अपने पूरे परिवार के साथ मसानजोर डैम में स्नान कर रहे थे. इसी बीच उनके 04 वर्षीय पुत्र और 07 वर्षीय पुत्री गहरे पानी में चले गए. रंजीत ने अपने बच्चों को बचाने का प्रयास किया, पर वह भी गहरे पानी मे समा गए.