दुमका: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वर्तमान में आंकड़ा ढाई सौ के पार पहुंच गया है. वहीं, सिर्फ 11 मरीज ही कोविड केयर सेंटर हैं. सभी घर में ही रहकर इलाज कराना चाह रहे हैं. कई ऐसे मामले आए जिसमें मरीज की स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है. जिसके बाद जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सख्ती दिखाई है.
ये भी पढ़ें- धनबादः सरकार के फरमान का जिम संचालकों ने किया विरोध, रखी ये मांग
क्या कहती है जिले की उपायुक्त
जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोविड मरीजों के लिए जो उपचार केंद्र बनाए गए हैं उसी में रहकर इलाज कराना होगा क्योंकि घर में सही देखभाल नहीं हो सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ रहकर यह नहीं हो पाता. घर में इतनी व्यवस्था नहीं रहती कि सही ढंग से आइसोलेशन किया जा सके. डीसी ने कहा कि अस्पताल में ही भर्ती होना होगा, अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी.
जिले में बनाए गए हैं 5 कोविड उपचार केंद्र
अब तक जिले में पांच कोविड उपचार केंद्र बनाए गए हैं. इसमें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज परिसर में पुराना सदर अस्पताल, तीरंदाजी अकादमी, शिकारीपाड़ा का आईटीआई और हिजला स्थित वूमेन गर्ल्स हॉस्टल शामिल है.