ETV Bharat / state

Raid On Illegal Stone Mine: दुमका में उपायुक्त ने अवैध पत्थर खदान में की छापेमारी, तीन गिरफ्तार, चार वाहन जब्त - dumka news

जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में पत्थरों का अवैध उत्खनन लंबे समय से जारी है. आए दिन खनन टास्क फोर्स (Mining Task Force) द्वारा कार्रवाई की जाती है. जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला उन इलाकों में पहुंच गए जहां अवैध खदान से पत्थर निकाला जा रहा था.

dc raided illegal stone mine
dc raided illegal stone mine
author img

By

Published : May 4, 2022, 9:21 PM IST

दुमका: उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर निरीक्षण करने कुलकुली डंगाल गांव पहुंचे थे. इसी क्रम में डीसी रवि शंकर शुक्ला की नजर अचानक कुलकुली डंगाल गांव में संचालित हो रहे अवैध पत्थर खदान पर पड़ी. जिसके बाद उपायुक्त अवैध पत्थर खदान (raid on illegal stone mine) पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही खदान में हड़कंप मच गया. डीसी के आदेश पर वहां काम कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें: SDO और DFO ने अवैध पत्थर खदानों में की छापेमारी, पत्थर ब्लास्टिंग में प्रयुक्त होने वाली मशीन बरामद

कई वाहन किए गए जब्त: जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला द्वारा अवैध उत्खनन पर कार्रवाई किए जाने की सूचना मिलते ही दुमका जिला खनन पदाधिकारी, शिकारीपाड़ा सीओ सहित थाना प्रभारी खदान में पहुंचे और आगे की कारवाई में जुट गए. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा वाहनों को कस्टडी में लिया गया और गिरफ्तार लोगों पर भी आगे की कार्रवाई की गई. खदान से एक पोकलेन, एक जेसीबी और दो हाईवा जब्त किए गए.

पत्थर माफिया पुलिस और प्रशासन से बेखौफ: बता दें शिकारीपाड़ा प्रखंड में धड़ल्ले से अवैध पत्थर खदान संचालित हो रहे हैं. आए दिन खनन टास्क फोर्स (Mining Task Force) के द्वारा कार्रवाई भी होती है, लेकिन यह पत्थर माफिया इस काले धंधे को बदस्तूर चलाए जा रहे हैं. पंचायत चुनाव के समय में अवैध उत्खनन से साफ है कि पत्थर माफिया पुलिस और प्रशासन से बेखौफ है.

दुमका: उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर निरीक्षण करने कुलकुली डंगाल गांव पहुंचे थे. इसी क्रम में डीसी रवि शंकर शुक्ला की नजर अचानक कुलकुली डंगाल गांव में संचालित हो रहे अवैध पत्थर खदान पर पड़ी. जिसके बाद उपायुक्त अवैध पत्थर खदान (raid on illegal stone mine) पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही खदान में हड़कंप मच गया. डीसी के आदेश पर वहां काम कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें: SDO और DFO ने अवैध पत्थर खदानों में की छापेमारी, पत्थर ब्लास्टिंग में प्रयुक्त होने वाली मशीन बरामद

कई वाहन किए गए जब्त: जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला द्वारा अवैध उत्खनन पर कार्रवाई किए जाने की सूचना मिलते ही दुमका जिला खनन पदाधिकारी, शिकारीपाड़ा सीओ सहित थाना प्रभारी खदान में पहुंचे और आगे की कारवाई में जुट गए. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा वाहनों को कस्टडी में लिया गया और गिरफ्तार लोगों पर भी आगे की कार्रवाई की गई. खदान से एक पोकलेन, एक जेसीबी और दो हाईवा जब्त किए गए.

पत्थर माफिया पुलिस और प्रशासन से बेखौफ: बता दें शिकारीपाड़ा प्रखंड में धड़ल्ले से अवैध पत्थर खदान संचालित हो रहे हैं. आए दिन खनन टास्क फोर्स (Mining Task Force) के द्वारा कार्रवाई भी होती है, लेकिन यह पत्थर माफिया इस काले धंधे को बदस्तूर चलाए जा रहे हैं. पंचायत चुनाव के समय में अवैध उत्खनन से साफ है कि पत्थर माफिया पुलिस और प्रशासन से बेखौफ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.