दुमका: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दिग्घी गांव स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से निर्माणाधीन कोविड टेस्टिंग लैब का भी निरीक्षण किया और संवेदक को 10 दिनों के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए. टेस्टिंग लैब पूरी तरह से आधुनिक होगी. उन्होंने बताया कि इस लैब के चालू हो जाने से कोविड-19 के जांच में काफी तेजी आएगी, जिससे संक्रमण को रोकने में सफल होंगे. डीसी ने निर्देश दिया कि सभी जरूरी उपकरण जल्द से जल्द लगाए जाएं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन
50 ऑक्सीजन युक्त बेड किएं जाएंगे इंस्टॉल
उपायुक्त ने जानकारी दी कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 75 ऑक्सीजन युक्त बेड हैं. इसे बढ़ाते हुए 125 बेड कर दिया जाएगा. 50 ऑक्सीजन युक्त बेड इंस्टॉल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऑक्सीजन युक्त बेड की मांग तेज हो रही थी. उसी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.