दुमका: कृषि ऋण माफी की प्रक्रिया के क्रियान्वयन के लिए जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के कृषि ऋण को 50000 ( पचास हजार ) रुपये तक माफ करने का निर्णय लिया है, उसी निर्णय के आलोक में लाभुकों को चिन्हित कर उन्हें ऋण माफी के लिए विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: दुमकाः FJMCH में अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्धघाटन, मरीजों की सस्ते में होगी जांच
उपायुक्त ने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ कराने के लिए उचित अनुश्रवण, पर्यवेक्षण और मॉनिटरिंग के लिए प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक दंडाधिकारी दीपक कुमार दुबे को नोडल पदाधिकारी के रूप में मनोनीत किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत किसानों का कृषि ऋण माफी के लिए संपूर्ण चयन प्रक्रिया को विभागीय अनुदेशों का अनुश्रवण कराते हुए पारदर्शिता के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.