ETV Bharat / state

बोल बम के नारों से गुंजायमान दुमका बासुकीनाथ धाम, बाबा के दर्शन के लिए उमड़े भक्त

सावन की दूसरी सोमवारी (second Monday of Sawan) के पावन अवसर पर दुमका बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. बाबा के दर्शन के लिए एक बजे रात से ही भक्त पंक्तिबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.

crowd of devotees reached for worship in Dumka Basukinath Dham on second Monday of Sawan
बासुकीनाथ धाम
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 10:51 AM IST

दुमकाः प्रसिद्ध तीर्थस्थल (Basukinath Dham in Dumka) दुमका बासुकीनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. पूरा मंदिर परिसर बोल बम, बम-बम के नारों से गुंजायमान है. पहली सोमवारी के शिव भक्तों की संख्या से दूसरी सोमवार की अगर तुलना करें तो श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी से अधिक है. संभावना यह व्यक्त की जा रही है कि शाम तक एक लाख से अधिक भक्त भगवान शिव को जलार्पण करेंगे. प्रशासन ने भी संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जिला के डीसी और एसपी समेत कई पदाधिकारी आधी रात से ही मंदिर परिसर में कैंप कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Video: देवघर बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब


उमड़ा आस्था का सैलाबः सावन की दूसरी सोमवारी (second Monday of Sawan) पर जलार्पण करने के लिए भक्त देर रात लगभग एक बजे से ही पंक्तिबद्ध (worship in Dumka Basukinath Dham) हो गए थे. अहले सुबह चार बजे जैसे ही मंदिर का पट खुला, उसके बाद से लगातार भक्तों की कतार मंदिर की ओर बढ़ रही है. शिवलिंग पर अरघा सिस्टम के माध्यम से गंगा जल चढ़ा रहे हैं. इसके अलावा बुजुर्ग और लाचार श्रद्धालु जो मंदिर में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं, उनको बाह्य अर्घा के माध्यम बाबा का जलाभिषेक कराया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

क्या कहते हैं शिव भक्तः बासुकीनाथ धाम पहुंचने वाले शिव भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा लाये जल से बाबा भोलेनाथ की पूजा करने के बाद कई शिव भक्तों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. उन्होंने बताया कि बाबा बासुकीनाथ की महिमा अपरंपार है और उनकी पूजा अर्चना करने से असीम शांति की प्राप्ति होती है. बाबा भोलेनाथ औघड़ दानी हैं वो हमारे मन की बात सुनते हैं, यहां आकर जो भी मनोकामना की जाती है, बाबा उसे जरूर पूरा करते हैं.

crowd of devotees reached for worship in Dumka Basukinath Dham on second Monday of Sawan
बासुकीनाथ धाम में पूजा
crowd of devotees reached for worship in Dumka Basukinath Dham on second Monday of Sawan
बासुकीनाथ धाम में भक्तों का तांता

दुमकाः प्रसिद्ध तीर्थस्थल (Basukinath Dham in Dumka) दुमका बासुकीनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. पूरा मंदिर परिसर बोल बम, बम-बम के नारों से गुंजायमान है. पहली सोमवारी के शिव भक्तों की संख्या से दूसरी सोमवार की अगर तुलना करें तो श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी से अधिक है. संभावना यह व्यक्त की जा रही है कि शाम तक एक लाख से अधिक भक्त भगवान शिव को जलार्पण करेंगे. प्रशासन ने भी संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जिला के डीसी और एसपी समेत कई पदाधिकारी आधी रात से ही मंदिर परिसर में कैंप कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Video: देवघर बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब


उमड़ा आस्था का सैलाबः सावन की दूसरी सोमवारी (second Monday of Sawan) पर जलार्पण करने के लिए भक्त देर रात लगभग एक बजे से ही पंक्तिबद्ध (worship in Dumka Basukinath Dham) हो गए थे. अहले सुबह चार बजे जैसे ही मंदिर का पट खुला, उसके बाद से लगातार भक्तों की कतार मंदिर की ओर बढ़ रही है. शिवलिंग पर अरघा सिस्टम के माध्यम से गंगा जल चढ़ा रहे हैं. इसके अलावा बुजुर्ग और लाचार श्रद्धालु जो मंदिर में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं, उनको बाह्य अर्घा के माध्यम बाबा का जलाभिषेक कराया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

क्या कहते हैं शिव भक्तः बासुकीनाथ धाम पहुंचने वाले शिव भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा लाये जल से बाबा भोलेनाथ की पूजा करने के बाद कई शिव भक्तों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. उन्होंने बताया कि बाबा बासुकीनाथ की महिमा अपरंपार है और उनकी पूजा अर्चना करने से असीम शांति की प्राप्ति होती है. बाबा भोलेनाथ औघड़ दानी हैं वो हमारे मन की बात सुनते हैं, यहां आकर जो भी मनोकामना की जाती है, बाबा उसे जरूर पूरा करते हैं.

crowd of devotees reached for worship in Dumka Basukinath Dham on second Monday of Sawan
बासुकीनाथ धाम में पूजा
crowd of devotees reached for worship in Dumka Basukinath Dham on second Monday of Sawan
बासुकीनाथ धाम में भक्तों का तांता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.