दुमका: आज माघी पूर्णिमा है. इस अवसर पर प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने पवित्र शिव गंगा में डुबकी लगाई और भगवान शिव पर जलार्पण किया. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षाबलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
माघी पूर्णिमा के अवसर पर भगवान शंकर को जल चढ़ाने झारखंड के पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह भी पहुंचे. उन्होंने बाबा बासुकी धाम में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और राज्य की जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सारठ के विधायक ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढे़ं:- दुमका में राजकीय जनजातीय हिजला मेला की धूमधाम से शुरुआत, एक सप्ताह तक चलेगा महोत्सव
विधायक ने हेमंत सरकार की आलोचना की
रणधीर कुमार सिंह कहा कि हेमंत सरकार की नीतियां जनविरोधी और किसान विरोधी है, राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार राज्य का खजाना खाली करने का आरोप लगाकर झारखंड में जनहित की योजनाएं बंद की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा हेमंत सरकार के नीतियों के विरुद्ध जनता के बीच जाएगी.