दुमका: पुलिस ने हाल के दिनों में आपराधिक केस में जो गिरफ्तारियां की हैं उसमें एक बात समान है कि अपराधी किसी दूसरे जगह का रहने वाला है और किराए के मकान में रहकर वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे मामलों में पुलिस ने मकान मालिकों से भी पूछताछ की है. उन्हें जांच के घेरे में रखा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी को भी मकान किराए पर देने से पहले सतर्कता बरतें और पूरी तहकीकात करें.
यह भी पढ़ें: किराया न देने पर मकान मालिक ने की फायरिंग, किरायदार को धमकाया
मकान किराए पर देने से पहले पूरी तहकीकात करें
दुमका डीएसपी विजय कुमार ने कहा कि जो लोग अपना मकान किराए पर देते हैं वे किराएदार के संबध में पूरी जांच करें. उनकी आई कार्ड लें और सारी जानकारी नजदीकी थाना को भी दें. उन्होंने कहा कि अगर किसी के घर में किराए पर रहने वाला शख्स आपराधिक घटना को अंजाम देता है तो मकान मालिक से भी पूछताछ की जाएगी. इससे बचने के लिए किराएदार का पूरा डिटेल थाने में शेयर करें.
इस संबंध में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार कहा कि मकान मालिक जब किराएदार को अपना घर रहने के लिए देते हैं तो पूरी पड़ताल आवश्यक है. अगर कोई घटना घटती है तो पुलिस को यह अधिकार है कि वह मकान मालिक से पूछताछ करे. उन्हें भी संदेह के घेरे में रखे.
किराए के मकान में रहकर वारदात को अंजाम दे रहे अपराधी
बता दें कि हाल के दिनों में दुमका में हुई कई आपराधिक घटना की जब जांच हुई तब पता चला कि इसमें ज्यादातर अपराधी किराएदार हैं. दो दिन पहले पुलिस ने हत्या के एक मामले का पर्दाफाश किया था. आरोपी शहर के गिलानपाड़ा में एक किराए के मकान में रहता था. वह मकान में अपने दोस्तों के साथ वहां नशाखोरी भी करता था. कुछ दिनों पहले साइबर क्राइम के दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में आए थे. वे भी दुमका शहर में किराए के मकान में रहते थे. इसके साथ ही लूट की कई घटना की पड़ताल की गई तो पता चला कि अपराधी बाहरी हैं और यहां पहचान छिपा कर रह रहे हैं.