दुमका: जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित बैठक की गई. बैठक में उपायुक्त ने जिले में चल रहे वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली और संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन के तहत जिले में 1 मार्च 2021 से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है, 60 साल के व्यक्ति भी टीकाकरण करा सकेंगे. उन्होंने बताया कि 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा, 45 साल या उससे अधिक उम्र के लोग जो किसी बीमारी से ग्रसित रहते हैं, उनको भी अभियान में शामिल किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: दुमकाः FJMCH में अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्धघाटन, मरीजों की सस्ते में होगी जांच
प्राइवेट अस्पताल में भी होगी वैक्सीनेशन की व्यवस्था
उपायुक्त ने बताया कि टीकाकरण सरकारी अस्पताल के अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल में भी होगा, किस प्राइवेट अस्पताल में टीकाकरण की सुविधा होगी उसे चिन्हित किया जा रहा है. इसके साथ ही उपायुक्त राजेश्वरी बी ने टीकाकरण कराने के लिए लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ आम व्यक्तियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी भी बरतने की जरूरत है, सरकार के गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है.