दुमका: जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर फ्रंटलाइन वर्कर्स काफी उदासीन हैं. अभी तक निर्धारित लक्ष्य का सिर्फ 20 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लिया है. फ्रंटलाइन वर्कर्स को जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बुधवार को कोरोना का वैक्सीन ली. उनके साथ उप विकास आयुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना कोरोना का टीका लिया.
इसे भी पढे़ं: दुमकाः कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों में धीमा रुझान, DC ने किया आगे आने का आवाह्नन
क्या कहती हैं उपायुक्त राजेश्वरी बी
वैक्सीन लेने के बाद उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, बुधवार को हमने भी प्रथम डोज लिया है, अब 28 दिन के बाद दूसरा डोज लेना है. उन्होंने कहा कि जितने भी फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं वे कोरोना वैक्सीन अवश्य लें. इसके बाद आमलोगों को भी वैक्सीन देने की योजना है.