ETV Bharat / state

झारखंड में कल से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, सभी जिलों में प्रशासन पूरी तरह से तैयार - कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के लिए झारखंड तैयार

16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ होगा. झारखंड में भी इसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी इंतजाम किए हैं. सूबे में सबसे पहले सफाईकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी.

वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 7:35 PM IST

दुमका/लोहरदगा/रामगढ़/जामताड़ा/पलामू/खूंटीः झारखंड में कल यानी 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ होगा. इसके लिए सभी जिले में आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं. सूबे में सबसे पहले सफाईकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी.

उपराजधानी दुमका में 200 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. शुरुआत दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक चिकित्सक और एक सफाईकर्मी से होगी.

वैक्सीनेशन डीएमसीएच के साथ सरैयाहाट प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में होगा. यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले में कुल 6090 लाभार्थियों का निबंधन किया जा चुका है.

प्रथम चरण में कुल 5,680 डोज कोविड-19 के वैक्सीन प्राप्त हुए हैं. प्रथम चरण में सर्वप्रथम सफाईकर्मी और हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा. एक लाभार्थी को वैक्सीन के दो खुराक दी जाएंगी. पहले डोज के बाद दूसरा 28 दिनों के बाद दिया जाएगा. किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ के ऊपरी भाग में मांस में 0.5ml दिया जाएगा.

लोहरदगा में 100 लोगों को लगेगा टीका

जिले में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. शनिवार को 10:30 बजे के बाद से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. लोहरदगा जिले को कुल 314 वॉयल वैक्सीन मिल चुकी हैं.

एक दिन में अधिकतम 100 लोगों को ही वैक्सीन मिलेगी. वैक्सीन पाने वाले हर व्यक्ति को ऑब्जरवेशन में भी रखा जाएगा, जिससे कि यह पता चल सके कि वैक्सीन लेने के बाद किसी प्रकार का साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है. खुद सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.

जिले के समाहरणालय परिसर स्थित पुराने में मेसो भवन और कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वैक्सीन दिए जाने की व्यवस्था की गई है. पहले जिले में 6 केंद्र बनाए गए थे.

बाद में सरकार के निर्देश पर सिर्फ दो केंद्र में वैक्सीन देने की प्रक्रिया को पूरा किया जाना है. हर सेंटर में एक सुपरवाइजर और 2 वैक्सीनेटर होंगे.

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि सरकार के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन होगा. कहीं भी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी.

सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार का यह भी कहना है कि हम पहले चरण में कुल 471 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. पहले चरण के वैक्सीनेशन में 146 स्वास्थ्यकर्मी, 465 सहिया, 134 आंगनबाड़ी सेविका और 126 आंगनबाड़ी सहायिका को वैक्सीन दिया जाना है. लोहरदगा जिले में पहली वैक्सीन एक सफाईकर्मी को दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन दिए जाने वाले सभी लोगों को सूचित भी कर दिया गया है.

रामगढ़ में प्रशासन पूरी तरह से तैयार

रामगढ़ जिले में कोविड-19 के टीकाकरण की शुरुआत को लेकर जिले में दो सेंटर बनाए गए हैं पहला रामगढ़ जिले का सदर अस्पताल और दूसरा मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र . इन दोनों जगहों पर 16 जनवरी को सौ सौ हेल्थ वर्करों को टिका दिया जाएगा . टीकाकरण को लेकर दोनों जगहों पर डॉक्टरों और प्रशासन की तैयारी पूरी तरह से कर ली गई है .

इस पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह ने समाहरणालय के सभागार में प्रेस वार्ता कर दिया.

उन्होंने कहा कि जिले में दो जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है फर्स्ट फेज के वैक्सीनेशन सेंटर में भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार तैयारी पूरी कर ली गई है .

रामगढ़ जिले में 5600 फ्रंटलाइनरो को वैक्सीन के लिए चयनित किया गया है जिसमें शुरुआती दौर में फर्स्ट फेज में 200 हेल्थ वर्करों को दिया जायगा.

रामगढ़ जिले में 571 वॉयल टीका प्राप्त हो चुके हैं जिन्हें कोल्ड चेंज सेंटर में रखा गया . एक वॉयल में 10 लोगों को टिका दिया जा सकता है. टीकाकरण की पूरा प्रक्रिया 6 हफ्ते की है कल के टीका के बाद 4 हफ्ते बाद फिर से दिया जाएगा और और फिर 2 हफ्ते बाद शरीर एंटीबॉडी हो जाएगा.

जामताड़ा में बनाए गए दो सेंटर

जामताड़ा में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले में दो जगह सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर वैक्सीनेशन देने का काम किया जाएगा.

जिले में सदर अस्पताल जामताड़ा और कुंडहित प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जहां पर वैक्सीनेशन देने का काम किया जाएगा. वैक्सीनेशन सेंटर में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

पहले खेप में जामताड़ा जिले में 5000 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है. जिसमें से ढाई हजार लोगों को वैक्सीन देना है और शेष सुरक्षित रखना है. जिन लोगों को दिया जाएगा 28 दिन बाद दूसरा डोज फिर से दिया जाना है .

एसीएमओ डॉ एस के मिश्रा ने बताया कि वैक्सीनेशन देने का काम जिला में दो जगह किया जाएगा.इसके लिए जामताड़ा सदर अस्पताल और कुंडहित प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.

पलामू में दो केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

पलामू में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन दो केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा. पहले दिन 100-100 कर्मियों को लगाया जाना है. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी पहली वैक्सीन लेंगे. वैक्सीनेशन को लेकर पलामू जिला स्वाथ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. पहले दिन मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल और चैनपुर स्वाथ्य केन्द्र में वैक्सीन लगाया जाएगा. दोनों जगहों पर 100-100 कर्मी जो अस्पतालों में सफाई का काम करते है उन्हें लगाया जाएगा.

पलामू में पहले चरण में 7600 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी जिसमे फ्रंटलाइन वर्कर हैं. पलामू में करीब 1800 लोगों को देने के लिए वैक्सीन देने के लिए उपलब्ध है.

खूंटी में प्रशासन ने तैयारियों का लिया जायजा

टीकाकरण अभियान को लेकर खूंटी जिले में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सदर अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. वैक्सीनेशन सेंटर में की गई तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त शशि रंजन सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सदर अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार की गई तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. जिले में पहले चरण में दिये जाने वाले टीकाकरण के लिए दो केंद्र बनाये गयो हैं.

उपायुक्त ने बताया कि मेडिकल और प्रशासनिक दृष्टि से सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. पहले फेज में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. टीकाकरण के दौरान किसी भी तरह के साइड इफेक्ट हाने की स्थिति से निपटने के लिए विशेष टीम बनाई गई है. हालांकि सिविल सर्जन ने कहा कि इस वैक्सीन से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नही होगा

दुमका/लोहरदगा/रामगढ़/जामताड़ा/पलामू/खूंटीः झारखंड में कल यानी 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ होगा. इसके लिए सभी जिले में आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं. सूबे में सबसे पहले सफाईकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी.

उपराजधानी दुमका में 200 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. शुरुआत दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक चिकित्सक और एक सफाईकर्मी से होगी.

वैक्सीनेशन डीएमसीएच के साथ सरैयाहाट प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में होगा. यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले में कुल 6090 लाभार्थियों का निबंधन किया जा चुका है.

प्रथम चरण में कुल 5,680 डोज कोविड-19 के वैक्सीन प्राप्त हुए हैं. प्रथम चरण में सर्वप्रथम सफाईकर्मी और हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा. एक लाभार्थी को वैक्सीन के दो खुराक दी जाएंगी. पहले डोज के बाद दूसरा 28 दिनों के बाद दिया जाएगा. किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ के ऊपरी भाग में मांस में 0.5ml दिया जाएगा.

लोहरदगा में 100 लोगों को लगेगा टीका

जिले में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. शनिवार को 10:30 बजे के बाद से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. लोहरदगा जिले को कुल 314 वॉयल वैक्सीन मिल चुकी हैं.

एक दिन में अधिकतम 100 लोगों को ही वैक्सीन मिलेगी. वैक्सीन पाने वाले हर व्यक्ति को ऑब्जरवेशन में भी रखा जाएगा, जिससे कि यह पता चल सके कि वैक्सीन लेने के बाद किसी प्रकार का साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है. खुद सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.

जिले के समाहरणालय परिसर स्थित पुराने में मेसो भवन और कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वैक्सीन दिए जाने की व्यवस्था की गई है. पहले जिले में 6 केंद्र बनाए गए थे.

बाद में सरकार के निर्देश पर सिर्फ दो केंद्र में वैक्सीन देने की प्रक्रिया को पूरा किया जाना है. हर सेंटर में एक सुपरवाइजर और 2 वैक्सीनेटर होंगे.

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि सरकार के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन होगा. कहीं भी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी.

सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार का यह भी कहना है कि हम पहले चरण में कुल 471 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. पहले चरण के वैक्सीनेशन में 146 स्वास्थ्यकर्मी, 465 सहिया, 134 आंगनबाड़ी सेविका और 126 आंगनबाड़ी सहायिका को वैक्सीन दिया जाना है. लोहरदगा जिले में पहली वैक्सीन एक सफाईकर्मी को दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन दिए जाने वाले सभी लोगों को सूचित भी कर दिया गया है.

रामगढ़ में प्रशासन पूरी तरह से तैयार

रामगढ़ जिले में कोविड-19 के टीकाकरण की शुरुआत को लेकर जिले में दो सेंटर बनाए गए हैं पहला रामगढ़ जिले का सदर अस्पताल और दूसरा मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र . इन दोनों जगहों पर 16 जनवरी को सौ सौ हेल्थ वर्करों को टिका दिया जाएगा . टीकाकरण को लेकर दोनों जगहों पर डॉक्टरों और प्रशासन की तैयारी पूरी तरह से कर ली गई है .

इस पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह ने समाहरणालय के सभागार में प्रेस वार्ता कर दिया.

उन्होंने कहा कि जिले में दो जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है फर्स्ट फेज के वैक्सीनेशन सेंटर में भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार तैयारी पूरी कर ली गई है .

रामगढ़ जिले में 5600 फ्रंटलाइनरो को वैक्सीन के लिए चयनित किया गया है जिसमें शुरुआती दौर में फर्स्ट फेज में 200 हेल्थ वर्करों को दिया जायगा.

रामगढ़ जिले में 571 वॉयल टीका प्राप्त हो चुके हैं जिन्हें कोल्ड चेंज सेंटर में रखा गया . एक वॉयल में 10 लोगों को टिका दिया जा सकता है. टीकाकरण की पूरा प्रक्रिया 6 हफ्ते की है कल के टीका के बाद 4 हफ्ते बाद फिर से दिया जाएगा और और फिर 2 हफ्ते बाद शरीर एंटीबॉडी हो जाएगा.

जामताड़ा में बनाए गए दो सेंटर

जामताड़ा में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले में दो जगह सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर वैक्सीनेशन देने का काम किया जाएगा.

जिले में सदर अस्पताल जामताड़ा और कुंडहित प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जहां पर वैक्सीनेशन देने का काम किया जाएगा. वैक्सीनेशन सेंटर में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

पहले खेप में जामताड़ा जिले में 5000 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है. जिसमें से ढाई हजार लोगों को वैक्सीन देना है और शेष सुरक्षित रखना है. जिन लोगों को दिया जाएगा 28 दिन बाद दूसरा डोज फिर से दिया जाना है .

एसीएमओ डॉ एस के मिश्रा ने बताया कि वैक्सीनेशन देने का काम जिला में दो जगह किया जाएगा.इसके लिए जामताड़ा सदर अस्पताल और कुंडहित प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.

पलामू में दो केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

पलामू में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन दो केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा. पहले दिन 100-100 कर्मियों को लगाया जाना है. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी पहली वैक्सीन लेंगे. वैक्सीनेशन को लेकर पलामू जिला स्वाथ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. पहले दिन मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल और चैनपुर स्वाथ्य केन्द्र में वैक्सीन लगाया जाएगा. दोनों जगहों पर 100-100 कर्मी जो अस्पतालों में सफाई का काम करते है उन्हें लगाया जाएगा.

पलामू में पहले चरण में 7600 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी जिसमे फ्रंटलाइन वर्कर हैं. पलामू में करीब 1800 लोगों को देने के लिए वैक्सीन देने के लिए उपलब्ध है.

खूंटी में प्रशासन ने तैयारियों का लिया जायजा

टीकाकरण अभियान को लेकर खूंटी जिले में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सदर अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. वैक्सीनेशन सेंटर में की गई तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त शशि रंजन सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सदर अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार की गई तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. जिले में पहले चरण में दिये जाने वाले टीकाकरण के लिए दो केंद्र बनाये गयो हैं.

उपायुक्त ने बताया कि मेडिकल और प्रशासनिक दृष्टि से सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. पहले फेज में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. टीकाकरण के दौरान किसी भी तरह के साइड इफेक्ट हाने की स्थिति से निपटने के लिए विशेष टीम बनाई गई है. हालांकि सिविल सर्जन ने कहा कि इस वैक्सीन से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नही होगा

Last Updated : Jan 15, 2021, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.