दुमका: झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सोमवार को कोरोना के मद्देनजर जिला समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी अंबर लकड़ा, सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा समेत कई अधिकारियों ने भाग लिया. मंत्री ने सभी अधिकारियों से कोरोना से निपटने के जो कार्य हो रहे हैं, उसकी जानकारी ली और कोविड के टीकाकरण की समीक्षा भी की.
इसे भी पढ़ें- कोविड अस्पताल प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य सचिव का निर्देश, मरीजों के साथ परिजनों का भी रखना होगा ख्याल
हालात नियंत्रण में- कृषि मंत्री
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर हमारी सरकार काफी कार्य कर रही है और इसी का नतीजा है कि अब पैनिक वाली स्थिति नहीं. हालात नियंत्रण में हैं.
उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति है, हमारे चिकित्सक तक प्रभावित हो रहे हैं. जो भी कमियां हैं, उस पर कार्य हो रहे हैं और जल्द से जल्द उसे दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने उपायुक्त को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की बहाली की आवश्यकता है तो आप अविलंब करें.