दुमकाः कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए दुमका जिला प्रशासन काफी मुस्तैदी दिखा रहा है. इसी क्रम में आज उप्र के तीर्थस्थलों का भ्रमण कर दुमका के ग्रामीण क्षेत्र में लौट रही एक टूरिस्ट बस को रोका गया. जिला प्रशासन और पुलिस ने यात्रियों को जांच के लिए सीधा दुमका मेडिकल कॉलेज भेजा. इस बस में लगभग 40 तीर्थयात्री सवार थे. जिला प्रशासन बस को डीएमसीएच परिसर में ले तो गई, लेकिन मेडिकल ने टीम क्विक रिस्पांस नहीं दिखाया, बल्कि उनमें सुस्ती नजर आई.
जांच में हो रहे रही देरी की वजह से बस में जो बुजुर्ग यात्री थे वह परेशान दिखे. इसी बीच में उनके परिजन भी ग्रामीण क्षेत्र से डीएमसीएच पहुंच गए. उन्होंने इस बात को लेकर काफी नाराजगी प्रकट की. जांच में विलंब किया जा रहा है. उनका कहना था सभी तीर्थयात्री भूखे प्यासे हैं.
यह भी पढ़ेंः चाईबासा: प्रशिक्षण प्राप्त सभी डॉक्टर करेंगे कोरोना को लेकर जागरुक, देश के बाहर से आए लोगों पर होगी विशेष निगरानी
आखिरकार मेडिकल टीम लगभग 2 घंटे के बाद सभी यात्रियों की प्रारंभिक जांच की गई. हालांकि अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आयी है. दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि सभी तीर्थयात्रियों की जांच की गई है. उन्होंने आमजनों को सलाह दी है कि घबराने की जरूरत नहीं है. बस करोना को लेकर सतर्कता बरतनी चाहिए.