दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह बुधवार को सम्पन्न हुआ. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल रमेश बैस उपस्थित थे. मौके पर राज्यपाल ने लगभग 300 छात्र छात्राओं को डिग्री और मेडल से सम्मानित किया गया. समारोह में 51 मेधावियों को पीएचडी उपाधि से सम्मानित किया गया. डिग्री और मेडल प्राप्त करने के दौरान छात्र छात्राओं के चेहरे पर काफी खुशी दिखी. कार्यक्रम में विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र महतो भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें: झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन , 15 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल
नाॅलेजेबल बनने के साथ विनम्र भी बनने की दी सलाह: कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि शिक्षण संस्थान अपने विद्यार्थियों को बेहतर नागरिक बनाए ताकि वे राज्य और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. यहां के विद्यार्थी अपने ज्ञान और कर्म से पूरे देश का नाम रोशन करें. उन्होंने छात्र छात्राओं को कहा कि आप शिक्षा प्राप्त कर नाॅलेजेबल के साथ विनम्र भी बनें. ज्ञान के साथ विनम्रता से ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है. यहां के छात्र और शिक्षण संस्थान अपनी लगन से विश्व स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाए ताकि अन्य राज्यों के विद्यार्थी यहां आकर गढ़ाई करें. यहां शिक्षण ग्रहण करना प्रतिष्ठा का विषय माना जाए.