दुमकाः झारखंड में लोकसभा चुनाव के दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके है. रविवार को तीसरे चरण के चुनाव होने है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने संथाल के सीटों के बारे में बताते हुए कहा की उनका पूरा फोकस संथाल की तीन सीटों पर है. गौरतलब है कि दुमका और राजमहल क्षेत्र ऐसी सीटें है जहां पिछली बार 2014 में बीजेपी को शिकस्त मिली थी.
दुमका राजमहल सहित जीतेंगे सभी 14 लोकसभा सीट
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2014 के चुनाव में दुमका और राजमहल सीट वह जीत नहीं पाए थे. लेकिन इस बार संथालपरगना के दोनों सीटों के साथ गोड्डा भी जीतेंगे. पूरे झारखंड में ओवरऑल सभी 14 लोकसभा सीटों में एनडीए प्रत्याशी विजयी होंगे.
ये भी पढ़ें- लिव इन रिलेशनशिप की तरह है महागठबंधन, कांग्रेस पर बोझ हैं राहुल गांधी: राकेश सिन्हा
हमने किया काम तो अब जनता की जुबान पर सिर्फ हमारा नाम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा उन्होंने यहां समाज के सभी वर्ग के लोगों के हित मे काफी काम किया है. जनता उनसे खुश है और उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की सरकार चुनने के लिए हो रहा है और देश सुरक्षित हाथों में है.