ETV Bharat / state

श्रावणी मेला के सफल संचालन के बाद समापन समारोह आयोजित, मेले का आंकड़ा जारी - उपायुक्त राजेश्वरी बी

बासुकिनाथ के कला मंच में श्रावनी मेला समापन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि श्रावणी मेला सुखद अनुभूति के साथ संपन्न हुआ.

श्रावनी मेला समापन समारोह
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 11:41 PM IST

दुमका: जिले के कला मंच में श्रावणी मेला समापन समारोह का आयोजन किया गया. बासुकिनाथ में आयोजित समापन समारोह में बोलते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि श्रावणी मेला सुखद अनुभूति के साथ संपन्न हुआ. उन्होनें मेला ड्यूटी पर आये सभी पदाधिकारी, कर्मियों को सादर धन्यवाद दिया.

समापन समारोह

श्रावणी मेला आकड़ा जारी
उपायुक्त ने श्रावणी मेला आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि पूरे महीने में 31 लाख 6 हजार 400 कांवरियों ने बासुकिनाथ धाम आकर पूजा अर्चना की. बासुकिनाथ मंदिर प्रबंधन को 3 करोड़, 3 लाख, 44 हजार 9 सौ 87 रुपए की आय हुई. इस अवसर पर झारखंड सरकार के पर्यटन निदेशक संजीव बेसरा उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीडी सी वरुण रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनिमेश नेथनी सहित वरिय पदाधिकारी मौजुद रहे.

दुमका: जिले के कला मंच में श्रावणी मेला समापन समारोह का आयोजन किया गया. बासुकिनाथ में आयोजित समापन समारोह में बोलते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि श्रावणी मेला सुखद अनुभूति के साथ संपन्न हुआ. उन्होनें मेला ड्यूटी पर आये सभी पदाधिकारी, कर्मियों को सादर धन्यवाद दिया.

समापन समारोह

श्रावणी मेला आकड़ा जारी
उपायुक्त ने श्रावणी मेला आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि पूरे महीने में 31 लाख 6 हजार 400 कांवरियों ने बासुकिनाथ धाम आकर पूजा अर्चना की. बासुकिनाथ मंदिर प्रबंधन को 3 करोड़, 3 लाख, 44 हजार 9 सौ 87 रुपए की आय हुई. इस अवसर पर झारखंड सरकार के पर्यटन निदेशक संजीव बेसरा उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीडी सी वरुण रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनिमेश नेथनी सहित वरिय पदाधिकारी मौजुद रहे.

Intro:माह वय्यापी श्रावणी मेला का हुवा आज समापन समारोह,बासुकिनाथ में कला मंच मे आयोजित समापन समारोह में बोलते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि श्रावणी मेला सुखद अनुभूति के साथ संपन्न हुआ।उन्होनें मेला ड्यूटी पर आये सभी पदाधिकारी,कर्मियों को सादर धन्यबद दिया।उपाउक्त ने श्रावणी मेला आकडा जारी करते हुए कहा कि पूरे माह में 31लाख 6हजार 4सौ 6कावरियो ने बासुकिनाथधाम आकर पूजा अर्चना की।बासुकिनाथ मंदिर प्रबंधन को 3 करोड़ 3 लाख 44 हजार 9 सौ 87रूपया की हुई आय।इस अवसर पर झारखंड सरकार के पर्यटन निदेसक संजीव बेसरा उपाउक्त राजेश्वरी बी,डीडी सी वरुण रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार,sdpo अनिमेष नेथनी सहीत बरिय पदाधिकारी मौजुद थे।


Body:माह वय्यापी श्रावणी मेला का हुवा आज समापन समारोह,बासुकिनाथ में कला मंच मे आयोजित समापन समारोह में बोलते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि श्रावणी मेला सुखद अनुभूति के साथ संपन्न हुआ।उन्होनें मेला ड्यूटी पर आये सभी पदाधिकारी,कर्मियों को सादर धन्यबद दिया।उपाउक्त ने श्रावणी मेला आकडा जारी करते हुए कहा कि पूरे माह में 31लाख 6हजार 4सौ 6कावरियो ने बासुकिनाथधाम आकर पूजा अर्चना की।बासुकिनाथ मंदिर प्रबंधन को 3 करोड़ 3 लाख 44 हजार 9 सौ 87रूपया की हुई आय।इस अवसर पर झारखंड सरकार के पर्यटन निदेसक संजीव बेसरा सहीत जिला के बरिय पदाधिकारी और कर्मी थे मौजूद।


Conclusion:no.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.