दुमकाः शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को चार दिनों तक पीने का पानी उपलब्ध नहीं होगा. शहरी जलापूर्ति की पाइप लाइन में कुछ खराबी आ गई है. इसके लिए मेंटेनेंस वर्क होना है. नगर परिषद ने यह घोषणा की है कि 15 जनवरी की शाम से 18 जनवरी तक शहरी जलापूर्ति ठप रहेगी. बास्कीचक गांव में मयूराक्षी नदी का पानी पंप से कुरुआ गांव में स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाता है. फिर वहां से पाइप लाइन के माध्यम में शहर में लगे तीन टैंक में स्टोर कर घर-घर सप्लाई किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- सरकार ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष की सुरक्षा छीनी, हाउस गार्ड बुलाये गए वापस
लगभग 5 हजार परिवार होंगे प्रभावित
शहरी जलापूर्ति से नगर परिषद क्षेत्र के अलावा अगल-बगल के इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती है. लगभग 5 हजार परिवारों ने इसका कनेक्शन लिया है. दुमका शहर में क्षेत्र में वाटर लेबल काफी नीचे है. ऐसे में नगर परिषद की ओर से जो पानी सप्लाई किया जाता है वह लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है. जब नगर परिषद की ओर से मेंटेनेंस वर्क को लेकर 4 दिनों तक पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तो निश्चित है लोगों को परेशानी होगी. लेकिन मेंटेनेंस वर्क भी जरूरी है ताकि पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके.