रांचीः झारखंड के दुमका जिले के रामगढ़ थाने की हाजत में लखीराम बास्की की मौत की जांच अब सीआईडी करेगी. सीआईडी ने इस मामले में रामगढ़ थाने में दर्ज केस को टेकओवर कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि इसी साल 12 जनवरी को आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस ने लखीराम बास्की और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद लखीराम को थाने की हाजत बंद किया गया था. कोविड जांच के बाद उसे जेल भेजा जाना था. इधर लखीराम बास्की का शव उसके ही कपड़ों से टंगा हुआ थाने की हाजत से बरामद किया गया. मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि लखीराम की हत्या पुलिस द्वारा की गई है. इसके बाद वारदात को आत्महत्या का रूप देकर गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाने के थानेदार विनय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया था. वहीं हाजत सुरक्षा में तैनात दरोगा पंकज सिंह और हवलदार को दुमका एसपी अंबर लकड़ा निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार को कमजोर करने की कोशिश में केंद्र सरकारः धीरज साहू
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ था पोस्टमार्टम
लखीराम की मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया गया था. मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया था. अब आगे की जांच के लिए सीआईडी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफआईआर समेत केस से जुड़े सारे कागजात अनुसन्धान के लिए दुमका पुलिस से मांगे हैं. सीआईडी के संथाल प्रमंडल के डीएसपी के नेतृत्व में इस मामले की जांच की जाएगी.