दुमका: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमय नायक बाबा बासुकीनाथ धाम (Baba Basukinath Dham Dumka) पहुंची और बाबा फौजदारी का विधि विधान से पूजा अर्चना किया. साथ ही बाबा बासुकीनाथ की आरती कर राज्यवासियों की खुशहाली की कामना की. बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना की विधि व्यवस्था देख कर विधायक अध्यक्ष किरणमय नायक काफी असंतुष्ट नजर आईं.
इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री पहुंचे बाबा बासुकीनाथ धाम, परिवार के साथ की बाबा की पूजा अर्चना
बासुकीनाथ मंदिर पहुंची छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमय नायक ने अपने सहयोगियों के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने कहा कि बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में प्रशासनिक व्यवस्था पर और सुधार की जरूरत है.उन्होंने कहा कि देवघर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा की समुचित व्यवस्था की गई है. बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था बहुत अच्छा नहीं है, सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.