ETV Bharat / state

दुमका में जिला खनन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, अवैध बालू की डंपिंग कर रहे दो सगे भाइयों पर केस दर्ज - दुमका के नोनिहाथवारी गांव में अवैध बालू की डंपिंग

दुमका जिले में अवैध रूप से बालू भंडारण का निरीक्षण मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने पुलिस बल के साथ किया. इस दौरान पुलिस ने अवैध बालू की डंपिंग कर रहे दो सगे भाइयों पर मामला दर्ज किया है.

District Mining Officer inspected in Dumka
District Mining Officer inspected in Dumka
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 2:15 AM IST

दुमका: जिले में जामा थाना क्षेत्र के नोनिहाथवारी गांव में चल रहे अवैध रूप से बालू भंडारण का निरीक्षण मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने पुलिस बल के साथ किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि नोनिहाथवारी पोखरा के पास 6,000 घनफीट और जगरनाथ मंडल के घर के सामने 2,000 घनफीट बालू का अवैध भंडारण किया गया है. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि संजय कुमार मंडल और अजय कुमार मंडल जो गांव नोनिहाथवारी थाना जामा के रहने वाले हैं, उनके द्वारा मयूराक्षी नदी से ट्रैक्टर द्वारा बालू का उठाव कर उक्त स्थल पर भंडारण किया गया है और ट्रैक्टर से बालू बेचा जाता है. जबकि संजय और अजय मंडल दोनों सगे भाई के नाम से बालू डंपिंग का लाइसेंस प्राप्त नहीं है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेएमएम ने बंद किया केंद्रीय कार्यालय, राज्यपाल ने भी लोगों से की अपील

अवैध रूप से बालू की डंपिंग करने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने जामा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर संजय कुमार मंडल और अजय कुमार मंडल पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके तहत जामा थाना पुलिस ने झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 4 और 34 और झारखंड राज्य खनिज संपदा सरक्षण अवैध परिवहन और भंडारण 2017 के नियम 7 और 13 के साथ ही साथ 379 भादवी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. इधर, आरोपी अजय कुमार मंडल ने बताया कि कई ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य एवं मंदिर निर्माण कार्य के लिए बालू डंप किया गया था लेकिन कुछ लोग शाजिश कर उसे फंसाने के लिए नाम दे दिया है। उन्होंने कहा कि जामा में कई गांवों में खुलेआम बालू खनन एवं डंप कराया जा रहा है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है।

दुमका: जिले में जामा थाना क्षेत्र के नोनिहाथवारी गांव में चल रहे अवैध रूप से बालू भंडारण का निरीक्षण मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने पुलिस बल के साथ किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि नोनिहाथवारी पोखरा के पास 6,000 घनफीट और जगरनाथ मंडल के घर के सामने 2,000 घनफीट बालू का अवैध भंडारण किया गया है. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि संजय कुमार मंडल और अजय कुमार मंडल जो गांव नोनिहाथवारी थाना जामा के रहने वाले हैं, उनके द्वारा मयूराक्षी नदी से ट्रैक्टर द्वारा बालू का उठाव कर उक्त स्थल पर भंडारण किया गया है और ट्रैक्टर से बालू बेचा जाता है. जबकि संजय और अजय मंडल दोनों सगे भाई के नाम से बालू डंपिंग का लाइसेंस प्राप्त नहीं है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेएमएम ने बंद किया केंद्रीय कार्यालय, राज्यपाल ने भी लोगों से की अपील

अवैध रूप से बालू की डंपिंग करने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने जामा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर संजय कुमार मंडल और अजय कुमार मंडल पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके तहत जामा थाना पुलिस ने झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 4 और 34 और झारखंड राज्य खनिज संपदा सरक्षण अवैध परिवहन और भंडारण 2017 के नियम 7 और 13 के साथ ही साथ 379 भादवी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. इधर, आरोपी अजय कुमार मंडल ने बताया कि कई ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य एवं मंदिर निर्माण कार्य के लिए बालू डंप किया गया था लेकिन कुछ लोग शाजिश कर उसे फंसाने के लिए नाम दे दिया है। उन्होंने कहा कि जामा में कई गांवों में खुलेआम बालू खनन एवं डंप कराया जा रहा है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.