दुमका:आदिवासी कल्याण छात्रावास को लेकर भवन निर्माण विभाग ने हाल ही में एक रिपोर्ट पेश की है. जिसमें कहा गया है कि भवन की स्थिति काफी गंभीर है. अगर इसे तोड़कर नहीं हटाया गया तो कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है.
ईटीवी भारत की टीम ने की छात्रों से मुलाकात
ईटीवी भारत की टीम ने छात्रावास के भवन का मुआयना किया. भवन की स्थिति सचमुच काफी जर्जर हो गयी है और कभी भी कोई भी घटना घट सकती है. इस भवन में लगभग 50 छात्र रह रहे हैं. छात्रों ने बताया कि यहां रहने में काफी डर लगता है प्रशासन जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता हम कहां जाएंगे.